scriptBaran News: चंद सैकंड की झपकी, नदी में गिरा ट्रोला; चालक की मौके पर मौत | Truck driver died in a road accident in Baran | Patrika News
बारां

Baran News: चंद सैकंड की झपकी, नदी में गिरा ट्रोला; चालक की मौके पर मौत

बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रक नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे जा गिरा।

बारांNov 16, 2024 / 05:01 pm

Suman Saurabh

Truck driver died in a road accident in Baran
बारां। जिले के किशनगंज उपखंड में शनिवार की सुबह एक ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान ट्रक नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। ट्रक गेहूं दलिया लेकर पश्चिम बंगाल से गुजरात की तरफ जा रहा था। हादसा अलसुबह उस समय हुआ जब ट्रक नेशनल हाईवे 27 पर किशनगंज होते हुए गुजरात की ओर जा रहा था। ऐसा माना जा रहा है इस दौरान ट्रक चालक को झपकी आई। तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पार्वती नदी के पुल से नीचे गिर गया।

पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजन को दी घटना की सूचना

किशनगंज थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। ट्रक रानीबड़ौद पार करते हुए पार्वती नदी के पुल पर चढ़ रहा था। अचानक रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरा। जहां से ट्रक गिरा, वहां सड़क की ऊंचाई करीब 50 फीट है। ऐसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें सवार पश्चिम बंगाल निवासी चालक कर्मधर की मौत हो गई है, जबकि अन्य सवार पप्पू, आलमगीर और मनोज गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबरों के आधार पर ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Baran / Baran News: चंद सैकंड की झपकी, नदी में गिरा ट्रोला; चालक की मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो