scriptव्यापारियों ने बंद रखा किशनगंज कस्बा, पांच दिन का दिया अल्टीमेटम | Traders kept Kishanganj town closed, gave a five-day ultimatum | Patrika News
बारां

व्यापारियों ने बंद रखा किशनगंज कस्बा, पांच दिन का दिया अल्टीमेटम

चोरी का पांच दिनों में खुलासा करने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो फिर से कस्बा बंद किया जाएगा।

बारांDec 28, 2024 / 11:50 am

mukesh gour

चोरी का पांच दिनों में खुलासा करने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो फिर से कस्बा बंद किया जाएगा।

चोरी का पांच दिनों में खुलासा करने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो फिर से कस्बा बंद किया जाएगा।

किशनगंज. कस्बे में 10 दिन पूर्व हुई 27 लाख की चोरी का खुलासा नहीं होने से गुस्साए व्यापारियों ने विरोध स्वरूप शुक्रवार को बंद का आह्वान किया। इस दौरान कस्बे के सारे बाजार बंद रहे। बंद का असर रानीबड़ौद कस्बे में भी देखा गया। यहां पर भी व्यापारिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी दोपहर में एकत्र हुए और पैदल की रैली के रूप में तहसील पहुंचे। इसके बाद तहसील अधिकारी अभयराज हाड़ा को पुलिस महानिदेशक, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमें चोरी का पांच दिनों में खुलासा करने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो फिर से कस्बा बंद किया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज देने पर भी कार्रवाई नहीं

सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा दिए थे। इसके बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। कस्बे में आए दिन चोरी की घटना को चोर गिरोह अंजाम दे रहे हैं। मामले को लेकर व्यापार महासंघ ने एसपी को भी ज्ञापन सौंपकर इसके खुलासे की मांग की थी। महासंघ ने खुलासा नहीं होने पर पुन: अनिश्चितकाल तक कस्बा बंद करने व विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। कस्बा बंद करने व ज्ञापन देने के दौरान आकाश राठौर, नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजमोहन नागर, ऐश्वर्य जैन, त्रिलोक कटारिया, मंत्री कन्हैयालाल राठौर, कोमल नागर, अनिल चौरसिया, उम्मेदमल चौरसिया, प्रमोद नागर, हरिशंकर कटारिया, मनोज राठौर आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Baran / व्यापारियों ने बंद रखा किशनगंज कस्बा, पांच दिन का दिया अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो