scriptअन्ता क्षेत्र में चोरों का आतंक आमजन हो रहा परेशान | Terror of thieves in Anta area is troubling | Patrika News
बारां

अन्ता क्षेत्र में चोरों का आतंक आमजन हो रहा परेशान

अन्ता क्षेत्र में चोरों का आतंक आमजन हो रहा परेशानअन्ता पत्रिका.पिछले दिनों से अन्ता क्षेत्र में अज्ञात चोर पुलिस को लगातार चुनौती देने में लगे हैं। किन्तु अब तक कोई भी शिकंजे में नहीं फसा। बीती रात निकटवर्ती ग्राम सोरसन के एक टेन्ट हाउस से चोरों ने प्लास्टिक की मेज-कुर्र्सियां भगोने एवं अन्य बर्तन चुरा लिए। जिसकी रिपोर्ट टेन्ट की दुकान के मालिक नरेश शर्मा ने पुलिस चौकी सोरसन को दी है।

बारांMar 04, 2020 / 04:13 pm

Shivbhan Sharan Singh

antachori111

antachori111

अन्ता क्षेत्र में चोरों का आतंक आमजन हो रहा परेशान
अन्ता पत्रिका.पिछले दिनों से अन्ता क्षेत्र में अज्ञात चोर पुलिस को लगातार चुनौती देने में लगे हैं। किन्तु अब तक कोई भी शिकंजे में नहीं फसा। बीती रात निकटवर्ती ग्राम सोरसन के एक टेन्ट हाउस से चोरों ने प्लास्टिक की मेज-कुर्र्सियां भगोने एवं अन्य बर्तन चुरा लिए। जिसकी रिपोर्ट टेन्ट की दुकान के मालिक नरेश शर्मा ने पुलिस चौकी सोरसन को दी है। गत् माह भी इसी गांव में संचालित एक गैस एजेन्सी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। वहीं अन्ता के मुख्य मार्ग पर स्थित तीन दुकानों से नकद राशि एवं सामान चोरी हो गए। २९ फरवरी को पलायथा गांव के एक मकान से नकदी सहित लगभग साढ़े तीन लाख का माल पार हो गया। यह मकान मेज नदी दुखान्तिका में जान गंवा चुके महावीर पंकज का था। जिसके परिजन वारदात की रात उसकी शोकसभा में भाग लेने कोटा गए थे। ऐसे में लगातार हो रही इन वारदातों से लोग दहशत में हंै।
दूसरी ओर अन्ता कस्बे में बाइक चोरियों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को यहां एक निजी क्लिनिक पर आए सोरखण्ड कलां ग्राम निवासी हेमन्त गोचर की मोटरसाइकिल किसी ने चुरा ली। यह चोर क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। इससे पूर्व भी अन्ता क्षेत्र से कई बार मोटरसाइकिलें चुरा ली गई, लेकिन इन वारदातों में शामिल शातिरों का पता नहीं लग पा रहा।
बारां. सदर थाना पुलिस ने कक्षा नवीं की नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने के मामले में नामजद आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रामभरोसी ने बताया कि गत दिनों कक्षा नवीं की एक नाबालिग छात्रा उसकी सहली के साथ स्कूल पढऩे जा रही थी।
रास्ते में मिला उसका पड़ोसी युवक मुकेश उर्फ गोलू कोली दोनों को स्कूल छोडऩे के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया तथा कुछ दूरी पर एक बालिका को उतार दिया तथा दूसरी छात्रा को खेतों में ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस मामले में दो मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के बाद आरोपी युवक मुकेश को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Baran / अन्ता क्षेत्र में चोरों का आतंक आमजन हो रहा परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो