बारां

सरपंच और ग्रामसेवक में हाथापाई, थाने पहुंचा मामला, PM आवास योजना के सर्वे के दौरान गाली-गलौज के बाद फेंकी कुर्सी

Rajasthan News: ग्राम सेवक गिर्राज तिवारी ने परिवाद में बताया कि सरपंच रविंदर कुमार मेघवाल गाली-गलौज करने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की बात करते हैं।

बारांJan 26, 2025 / 09:48 am

Akshita Deora

Baran News: बारां जिले के अंता के मिर्जापुर में सरपंच और ग्राम सेवक के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों की ओर से अंता थाने में परिवाद दिया गया है। थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि अन्ता पंचायत के मिर्जापुर में ग्राम सेवक व सरपंच के बीच झगड़े़ की शिकायत मिली है। दोनों पक्षों ने परिवाद दिए हैं।
ग्राम सेवक गिर्राज तिवारी ने परिवाद में बताया कि सरपंच रविंदर कुमार मेघवाल गाली-गलौज करने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की बात करते हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान अपात्र को जोड़ने की बात कहते हुए सरपंच ने दबाव बनाया। मना करने पर गाली-गलौज की। मुझपर कुर्सी फेंककर मारी। इससे हाथ में चोट आई है। इस दौरान लोगों ने बीच बचाव किया।
यह भी पढ़ें

डिलीवरी के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से महिला और शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वहीं दूसरी ओर सरपंच रविंद्र कुमार मेघवाल ने परिवाद में बताया कि ग्रामसेवक जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता है, गाली-गलौज करता है। शनिवार को उसने उन पर कुर्सी फेंक दी। दोनों परिवादों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Baran / सरपंच और ग्रामसेवक में हाथापाई, थाने पहुंचा मामला, PM आवास योजना के सर्वे के दौरान गाली-गलौज के बाद फेंकी कुर्सी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.