केस 01 किशनगंज थाना क्षेत्र के रेलावन जाने वाले रास्ते पर चंडालिया तिराहे के पास पुलिस ने एक तस्कर से 6 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार को सीआई विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सूरजभान एवं विजय, कांस्टेबल देवेश, विकास ने गश्त के दौरान भभुका से रेलावन जाने वाले रास्ते पर चंडालिया तिराहे के पास तेजपाल पुत्र धर्मङ्क्षसह 33 निवासी चंडालिया को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे में 6 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी पर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच केलवाड़ा थानाधिकारी को दी गई है।
केस 02 बारां शहर के सदर थाना पुलिस ने एक जने के कब्जे से 154 ग्राम गांजा बरामद कर मामला दर्ज किया है। सदर थानाधिकारी हीरालाल पूनिया ने बताया कि अभियान के तहत बड़ा गांव के समीप गश्त के दौरान जगदीश माली पुत्र बृजमोहन माली निवासी बणी गांव थाना खानपुर हाल निवासी गोपाल कॉलोनी को बड़ा गांव के माल में नहर किनारे किनारे जा रहा था। संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देख पूछताछ करने उसके कब्जे से 154 ग्राम गांजा बरामद किया गया। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।