scriptसाइबर सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों ने जाना 2 स्टेप वेरिफिकेशन | police cop learnig how can prevent from cyber fraud | Patrika News
बारां

साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों ने जाना 2 स्टेप वेरिफिकेशन

साइबर सेल के एक्सपर्ट जगदीश चन्द शर्मा व साइबर थाने के एक्सपर्टस दिग्विजय ने साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी

बारांDec 07, 2024 / 12:40 pm

mukesh gour

साइबर सेल के एक्सपर्ट जगदीश चन्द शर्मा व साइबर थाने के एक्सपर्टस दिग्विजय ने साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी

साइबर सेल के एक्सपर्ट जगदीश चन्द शर्मा व साइबर थाने के एक्सपर्टस दिग्विजय ने साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी

बारां. राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पुलिसकर्मियों ने साइबर क्राइम को लेकर बचाव व सुरक्षा के टिप्स सीखे तथा कई तरह की जानकारी से रूबरू हुए।
कई शंकाओं का हुआ समाधान

कार्यशाला में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल के एक्सपर्ट जगदीश चन्द शर्मा व साइबर थाने के एक्सपर्टस दिग्विजय ङ्क्षसह ने साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी। वही पुलिसकर्मियों ने भी कई शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यशाला में साइबर सेल के एक्सपर्ट जगदीश चन्द शर्मा ने कहा कि आप पुलिस की ड्यूटी करते हैं। तो आपकी जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है। साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी स्वयं तो सीखें ही, साथ ही ऐसी जानकारी से अपने परिवार व आमजन को भी अवगत करवाकर इस क्षेत्र में होने वाले फ्रॉड से बचाव करें।
सावधानी ही बचाव

साइबर थाने के एक्सपर्ट दिग्विजय ङ्क्षसह ने साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारियां देते हुए स्टेप टू वेरिफिकेशन करना सिखाया। इससे सोशल मिडिया प्लेटफार्म के अकाउन्ट के दुरुपयोग को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि कई बार सुरक्षा पाने की जगह व्यक्ति खुद असुरक्षित हो जाता है। उन्होंने बताया कि गूगल पर सर्च करने पर कई बार गलत जानकारी भी सामने आती है। इसलिए गुगल की जगह संबधित संस्था को कॉल करके जानकारी लेना अधिक सुरक्षित होता है। कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों को एक्सपर्ट ने बताया कि जीमेल पासवर्ड कभी भी आसान नहीं रखें। कई लोग अपने मोबाइल नम्बर को ही पासवर्ड बना लेते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि किसी हैकर को जीमेल का पासवर्ड मिल गया तो आपके डिवाइस की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेगा।
ऐसे करें अपने मोबाइल को सुरक्षित

कार्यशाला में मोबाइल को सुरक्षित करने तथा फेक एप्स व ङ्क्षलक नहीं खोलने की सलाह दी गई। साथ ही अनजान काल से बचने, डिजिटल अरेस्ट से बचाव, बैंक से संबधित नुकसान होने से बचाव, एपीके फाइल नही खोलने, ओटीपी या अन्य तरह किसी भी तरह की कोई भी जानकारी अनजान कॉल पर शेयर नहीं करने तथा डिवाइस को सुरक्षित रखने को लेकर कई तरह की जानकारी दी गई।
सहायता के लिए यहां करे कॉल

कार्यशाला में बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो उसे तुरन्त टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाना चाहिए। या नजदीकी साइबर थाने पर या पुलिस थाने पर सूचना देना चाहिए। ताकि फ्रॉड के तत्काल होने वाले नुकसान से बचाव के प्रयास किए जा सके।
यह रहे मौजूद

पुलिस लाइन में आयोजित सुरक्षा कवच कार्यशाला के दौरान लाइन ऑफिसर एएसआई रमेश चन्द शर्मा, एटीओ अनुप, ड्यूटी आफिसर चौथमल वर्मा, हवलदार मेजर कंवर लाल नागर समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Hindi News / Baran / साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों ने जाना 2 स्टेप वेरिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो