बारां

OMG ! बारां जिले में ऐसा क्या हुआ कि डंपर के केबिन में दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

बाइक बचाने के चकर में एक डंपर ने लगाया ब्रेक, पीछे से आ रहा डंपर उससे टकराया, डंपर में फंसे चालक को दो घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला, उपचार के लिए भेजा

बारांJan 17, 2025 / 11:40 pm

mukesh gour

बाइक बचाने के चकर में एक डंपर ने लगाया ब्रेक, पीछे से आ रहा डंपर उससे टकराया, डंपर में फंसे चालक को दो घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला, उपचार के लिए भेजा

बाइक बचाने के चकर में एक डंपर ने लगाया ब्रेक, पीछे से आ रहा डंपर उससे टकराया, डंपर में फंसे चालक को दो घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला, उपचार के लिए भेजा

बमोरीकलां. स्टेट हाइवे 19बी पर शुक्रवार को एक सडक़ हादसा हो गया। दरअसल, एक बाइक सवार को बचाने के फेर में अचानक ब्रेक लगाने से मप्र की ओर से आ रहे डंपर से पीछे आ रहा दूसरा डंपर टकरा गया। इससे पीछे वाले डम्पर का चालक केबिन में फंस गया। दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद चालक को निकालकर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पुलिस चौकी पर तैनात जवान लक्ष्मण नरुका तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां पर डम्पर के केबिन में फंसे चालक को बचाने के लिए वहां मौजूद लोगों की सहायता ली गई। चालक को बचाने का रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया गया। चालक के पैर केबिन के अन्दर भूरी तरह फंसे हुए थे। इससे चालक की स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद थाना मांगरोल जाप्ता व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गयी।
यह है मामला

जानकारी के अनुसार बमोरीकलां की ओर से जा रहे बाइक सवार को बचाने के लिए डम्पर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे पीछे से आ रहा डम्पर उसमें जा घुसा। दोनों की तेज टक्कर होने से पीछे वाले डम्पर का चालक केबिन में फंस गया। उसको बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। चालक के दोनों पैर केबिन में दबे थे। इस पर बचाव अभियान शुरू किया गया। डंपर के केबिन को टोचन कर जेसीबी की सहायता से आगे की ओर खींचा गया। दूसरी तरफ केबिन के दरवाजे को कटर की मदद से काटा गया। घटना के बाद सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लगभग दो घण्टे तक चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद चालक को केबिन से निकाल कर 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Hindi News / Baran / OMG ! बारां जिले में ऐसा क्या हुआ कि डंपर के केबिन में दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.