सामूहिक विवाह में पेश की सर्वधर्म और समरसता की मिसाल
12 जोड़ों का निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें हरिजन समाज के जोड़े को शामिल कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया गया। सभी जोड़ो को भामाशाहों के सहयोग से ग्रहस्थी के समान दिए गए।
12 जोड़ों का निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें हरिजन समाज के जोड़े को शामिल कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया गया। सभी जोड़ो को भामाशाहों के सहयोग से ग्रहस्थी के समान दिए गए।
छीपाबड़ौद में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़ों का परिणय छीपाबड़ौद. श्री चौथ माता मंदिर समिति की ओर से आयोजित होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सचिव राजेंद्र कुमार योगी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी संकट चतुर्थी पर चौथ माता मंदिर विकास समिति की ओर से चौथ माता मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गर्या। बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने माता रानी के दरबार में माथा टेका। इस मौके पर 12 जोड़ों का निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें हरिजन समाज के जोड़े को शामिल कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया गया। सभी जोड़ो को भामाशाहों के सहयोग से ग्रहस्थी के समान दिए गए। हरीश शर्मा ग्रामचार्य ने वर-वधू के फेरे कराकर विवाह संपन्न कराया। समिति अध्यक्ष त्रिलोक चंद राठौर, उपाध्यक्ष खेमराज नामदेव, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद खींची, पप्पू चक्रधारी हितेश सिंगल आदि समिति कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक जोड़ों को उपहार दिए गए। इस मौके पर मातारानी के दरबार में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमानंद अजमेरा ने किया। सामाजिक समरसता के इस कार्यक्रम को देखने के लिए बारां से आरएसएस विभाग प्रचारक हेमेंद्र भी मौजूद रहे।
Hindi News / Baran / सामूहिक विवाह में पेश की सर्वधर्म और समरसता की मिसाल