scriptबंद हुई आठ रुपए में खाना खिलाने वाली Indira Rasoi, ये है इसके पीछे की वजह | Indira Rasoi, whichserved food for Rs 8 closed down in Baran | Patrika News
बारां

बंद हुई आठ रुपए में खाना खिलाने वाली Indira Rasoi, ये है इसके पीछे की वजह

Indira Rasoi Closed In Baran : कस्बाथाना (बारां)। कस्बाथाना में जरूरतमंद लोगों के लिए संचालित इंदिरा रसोई को बंद कर दिया गया है। यहां पर काम करने वाले स्टाफ को 4 महीने का वेतन नहीं मिला तो लोगों ने काम छोड़ दिया। इसलिए रसोई को बंद करना पड़ा। इस कारण शुक्रवार को जरूरतमंदों को भोजन के लिए भटकना पड़ रहा है।

बारांDec 15, 2023 / 07:24 pm

जमील खान

Indira Rasoi Closed In Baran

Indira Rasoi Closed In Baran

Indira Rasoi Closed In Baran : कस्बाथाना (बारां)। कस्बाथाना में जरूरतमंद लोगों के लिए संचालित इंदिरा रसोई को बंद कर दिया गया है। यहां पर काम करने वाले स्टाफ को 4 महीने का वेतन नहीं मिला तो लोगों ने काम छोड़ दिया। इसलिए रसोई को बंद करना पड़ा। इस कारण शुक्रवार को जरूरतमंदों को भोजन के लिए भटकना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पूराना बस स्टैंड पर शुरू हुई इंदिरा रसोई में आठ रुपए में भोजन मिलता था।

यहां पर प्रतिदिन लोग खाना खाते थे, लेकिन उड़ान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास की ओर से रसोई घर में कार्यरत कर्मचारियों को 4 माह का भुगतान नहीं करने पर सभी कर्मचारी यहां से काम छोड़कर चले गए, जिसके चलते रसोई घर की सुविधा आमजन के लिए बंद करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें

चार साल के विलंब से मिलेगा किसानों को लाभ, 1817 गांवों में मिलने लगेगा पेयजल

रसोई बंद होने की यह वजह बताई मैनेजर ने उड़ान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास कलस्टर मैनेजर सुशीला मेहता ने बताया कि रसोईघर में कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन 4 माह का मानदेय का भुगतान नहीं होने की वजह से कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं, लिहाजा यहां पर ताला लग चुका है।

यह भी पढ़ें

कभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई

‘इंदिरा रसोई पेमेंट के चलते बंद करने की कोई जानकारी इन्होंने नहीं दी है। इनके मानदेय के बिल फॉरवर्ड हो चूके हैं। टेक्निकल प्राब्लम है, इनका भुगतान हो जाएगा और मैं दिखाती हूं क्या मामला है।’ कृष्णा शुक्ला, सीईओ, जिला परिषद बारां

Hindi News / Baran / बंद हुई आठ रुपए में खाना खिलाने वाली Indira Rasoi, ये है इसके पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो