बारां

ऐ भाई… जरा देख के चलो, रास्तों पर इनका है डेरा

शहर के प्रताप चौक, स्टेशन रोड, चारमूर्ति चौराहा, कोटा रोड, अस्पताल मार्ग, अम्बेडकर सर्किल रोड समेत कई स्थानो पर मवेशियों के जमावड़े नजर आते है।

बारांJan 18, 2025 / 03:06 pm

mukesh gour

शहर के प्रताप चौक, स्टेशन रोड, चारमूर्ति चौराहा, कोटा रोड, अस्पताल मार्ग, अम्बेडकर सर्किल रोड समेत कई स्थानो पर मवेशियों के जमावड़े नजर आते है।

बारां. शहर के प्रमुख मार्गों पर मवेशियों का जमावड़ा जिम्मेदारों को नजर नहीं आता। यही वजह है कि शहर में किसी भी रास्ते पर इन्हें देखा जा सकता है। इसके चलते न केवल आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार इनके कारण दुर्घटनाएं भी होती हंै। कुछ दिनों पहले ही नगर परिषद की गोशाला के सामने एक रोडवेज बस मवेशी सडक़ पर आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा तोडकऱ डिवाइडर पर चढ़ गई थी। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे। जिम्मेदार विभाग नगर परिषद इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। शहर के प्रताप चौक, स्टेशन रोड, चारमूर्ति चौराहा, कोटा रोड, अस्पताल मार्ग, अम्बेडकर सर्किल रोड समेत कई स्थानो पर मवेशियों के जमावड़े नजर आते है। लेकिन इस परेशानी से निजात दिलाने वाला कोई नजर नही आता है। नगर परिषद ने कई महीनों से से सडक़ पर घूमते व डेरा जमाए हुए इन मवेशियों की धरपकड़ के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

Hindi News / Baran / ऐ भाई… जरा देख के चलो, रास्तों पर इनका है डेरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.