राजस्थान में आज भी होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों के लिए चेतावनी जारी
इन गांवों का सम्पर्क कटा:
पार्वती नदी का पानी क्षेत्र के गोडिया मेहर, गोडिया चार, अरन्या, चौकी, बटावदा पार, नीमथूर, अरनियापार, कराडिय़ां, अकोदियापार, बदनवास, धोलाड़ा, खुरई समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंच गया है। जिससे ह गांव टापू बन गए है। इनमें किसी भी प्रकार भी मदद नहीं पहुंचाई जा रही। गांवों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।
ट्रेन से पहुंचे कलक्टर व एसपी:
सुबह करीब दस बजे बारां से रवाना हुए जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता व एसपी कल्याणमल मीना कवाई के निकट अंधेरी नदी की पुलिया पर तीन से चार फीट पानी से न तो छबड़ा और न ही छीपाबड़ौद पहुंच सके। बाद में इन अधिकारियों ने कवाई से ट्रेन पकड़ी और ये अधिकारी छबड़ा के निट मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
पथरी गांव में फंसे है सौ से अधिक लोग:
छीपाबड़ौद उपखंड के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के पथरी गांव भी बरसाती पानी से टापू बना हुआ है। इस गांव में रात दस बजे बाद रपवन नदी का पानी घुस गया था। उस समय कई लोग ट्रैक्टर-टॉलियों की मदद से गांव से सुरक्षित निकल गए थे, लेकिन बाद में पानी बढ़ने से सौ से अधिक लोग वहां फंसे रह गए थे। जिन्हें दोपहर 12 बजे तक नहीं निकाला जा सका था।
– जिला प्रशासन ने कोटा से सेना बुलवाई है, इसके दो बजे तक छबड़ा क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें भी प्रभावित गांवों में पहुंचने का प्रयास कर रही है। अभी किसी प्रकार की जनहानि के कोई समाचार नहीं है।
– नरेन्द्र गुप्ता, जिला कलक्टर बारां