scriptकभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई | Cleanliness campaign, cleanliness, cleanliness campaign, dust and dirt | Patrika News
बारां

कभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई

स्वच्छ अभियान के तहत कई क्षेत्रों में की साफ-सफाई

बारांDec 14, 2023 / 11:00 pm

mukesh gour

कभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई

कभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई

शहर में विशेष साफ सफाई तथा धुलाई विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगरपरिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक नरसीलाल स्वामी ने बताया कि शहर में 12 दिसंबर से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान चारमूर्ति पर लगी प्रतिमाओं की धुलाई करवाई गई। कई जगह पर सडक़ों को भी पानी से धोया गया है।
नगर परिषद की ओर से स्वायत्त शासन विभाग जयपुर एवं सभापति तथा आयुक्त के निर्देशानुसार सफाई अभियान के तहत शहर के राजपुरा वार्ड, शिवाजी नगर, मांगरोल रोड तथा तेल फैक्ट्री क्षेत्र में नालियों व सडक़ो की साफ सफाई की गई। वहीं नगर परिषद सीमा क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण और रोड के साइड में उगी घास आदि की सफाई की गई। शहर में पड़े खाली भूखंडों की भी सफाई कर पानी निकाला जाएगा। अभियान के तहत शहर के सुविधाघरों की भी सफाई की जा रही है। नालियों की सफाई के बाद उसमें डीडीटी पाउडर का छिडक़ाव भी किया गया जा रहा है। साथ ही गुरुवार को शहर के प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा, अम्बेडकर सर्किल की प्रतिमाओं की धुलाई भी की गई।
स्टेशन रोड स्थित अहिंसा सर्किल पर भी साफ स सफाई की गई। नगरपरिषद की सभापति ज्योति पारस ने नगर वासियों से अपील की है कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए परिषद कर्मचारियों का सहयोग करे। यहां वहां गंदगी व कचरा नही फैलाएं। दुकानदार कचरापात्र का उपयोग करें। वहीं घरों के कचरे को भी नियत स्थान पर ही निस्तारण करते या सुबह आने वाले कचरा वाहनों में ही डालें। साथ ही इधर-उधर थूककर शहर को गंदा नही करें। हर नागरिक को शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए।

Hindi News / Baran / कभी गंदगी से अटी थी सडक़ें, अब हो रही धुलाई, चारमूर्ति भी पानी की धार से नहाई

ट्रेंडिंग वीडियो