चंदन का पेड़ चोरी
फार्म हाऊस पर बीस साल से चंदन का पेड़ लगा हुआ था। रात को किसान परिवार सहित इसी जगह सो रहा था। सुबह उठा तो पेड़ नहीं दिखा। अंता थाने में पेड़ के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पलायथा. यहां गुरुवार रात एक फार्म हाऊस से बीस वर्ष पुराना चंदन का पेड़ चोरी हो गया। इस संबंध में अंता थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। कस्बे के महाकालेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्थित हरिनारायण सिंगोरिया के फार्म हाऊस पर बीस साल से चंदन का पेड़ लगा हुआ था। रात को किसान परिवार सहित इसी जगह सो रहा था। शुक्रवार सुबह उठा तो पेड़ नहीं दिखा। शुक्रवार दोपहर को हरिनारायण के पुत्र कौशल ने अंता थाने में पेड़ के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि यहां नौ दिन पूर्व दो जनवरी को इसी क्षेत्र में स्थित भंवरलाल माली के खेत से पंद्रह साल पुराने दो चंदन के पेड़ चोरी हो चुके है। जिनकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी चोरों का पता नहीं चला। क्षेत्र में चोरी की वारदातें होने से लोगों ने नाराजगी है।
थम नहीं रही चोरी की वारदातें
सारथल. थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस की माकूल गश्त व्यवस्थाओं के दावों को धता बताकर चोर वारदातें कर रहे है। शुक्रवार रात भी कलमोदिया चौराहा निवासी इन्दसिंह भील की दुकान के ऊपर का छपर हटाकर अज्ञात जने दुकान में से नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए। इस दुकान में 11 बार चोरी की वारदातें हो चुकी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी प्रकार सुखनेरी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर में नलकूप पर लगी मोटर की केबल को शुक्रवार रात अज्ञात चोर चुरा ले गए।
वारदातों से नाराजगी
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों पर सरपंच भीमराज वर्मा ने नाराजगी जताई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से चोरों के हौसले बुलन्द है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों के अलावा सट्टा व स्मैक, शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ थाने के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सरपच वर्मा, जुल्फीकार, उपसरपंच इन्दसिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष राधेश्याम, उपाध्यक्ष दुर्गेश, महामंत्री जीतराज, पवन सेन ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर थाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।
रिपोर्ट – हंसराज शर्मा द्वारा
———————–
Hindi News / Baran / चंदन का पेड़ चोरी