30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

कृषि उपज मंडी गुलजार: धान की बम्पर आवक से गहमा-गहमी, आज भी जारी रहेगी नीलामी

एक लाख 35 हजार कट्टे की आवक हुई

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 04, 2023

बारां. कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धान की करीब एक लाख 35 हजार कट्टे की आवक हुई। वहीं भाव भी गत दिनों की अपेक्षा 100 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल की तेजी रही। शुक्रवार को मंडी में धान के भाव औसत 3300 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर में 4011 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। इन सीजन में शाम को 6 बजे तक नीलामी प्रक्रिया जारी रही। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव मनोज मीना ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ धान की ही नीलामी की गई। शनिवार को धान व मक्का को छोडकऱ अन्य जिन्सों की नीलामी की जाएगी।