20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल पास करने के एवज में लेनदेन का ऑडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो की रविवार को शहर में खासी चर्चा रही। इसमें नगर परिषद के पूल प्रभाग का एक कर्मचारी किसी दुकानदार से बात करता हुआ बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 17, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो की रविवार को शहर में खासी चर्चा रही। इसमें नगर परिषद के पूल प्रभाग का एक कर्मचारी किसी दुकानदार से बात करता हुआ बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो की रविवार को शहर में खासी चर्चा रही। इसमें नगर परिषद के पूल प्रभाग का एक कर्मचारी किसी दुकानदार से बात करता हुआ बताया जा रहा है।

जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे : आयुक्त

बारां. सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो की रविवार को शहर में खासी चर्चा रही। इसमें नगर परिषद के पूल प्रभाग का एक कर्मचारी किसी दुकानदार से बात करता हुआ बताया जा रहा है। इस ऑडियो क्लिप में पूल के वाहनों को सुधारने के एवज में रुपयों के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है।

सूत्रों ने बताया कि पूल में विभागीय वाहनों की मरम्मत के बिलों को पास करने के नाम पर रुपए लिए जाते हैं। उक्त ऑडियो में भी ऐसा ही कहा जा रहा है। इस मामले में नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त तथा डीएसओ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि उनके पास भी ऐसा ऑडियो आया है। मामले में सोमवार को जांच के आदेश दिए जाएंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर की सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित

शहर के 60 वार्डों में घर-घर कचरा उठाने के लिए यूं तो नगर परिषद के पास करीब 28 ऑटो टीपर तथा 20 ई-रिक्शा हंै। लेकिन इनमें से करीब 15-16 ई-रिक्शा ही चल रहे हैं। वहीं 28 ऑटो टिपर में से तीन तो पूर्णत: खराब हो चुके हैं। वहीं 25 ऑटो टिपर में से 9 ऑटो टिपर खराब पड़े हुए हैं। शहर में महज 18 ऑटो टिपर ही चालू अवस्था में हंै। ऐसे में घर-घर कचरा संग्रहण करने की व्यवस्था प्रभावित हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग