यह है मामला
ग्रामीणो ने बताया कि गांव के बाहरी क्षेत्र में बकरियां चराने गए सेवन (14) तथा कुदीप (15) पुत्र जंगल्या मोग्या को एक पेड़ पर पंतग उलझी हुई नजर आई। वे उसे उतारने के लिए समीप ही एक मकान में गए और वहां से लोहे का सरिया लेकर उतारने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान समीप से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन के तारों से सरिया छू गया। ऐसे में दोनों के शरीर में करंट प्रवाहित हो गया। मौके पर ही दोनों किशोर बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सदर थाना अधिकारी हीरालाल पुनिया ने बताया कि दोपहर बाद करीब चार बजे सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे। वहां से दोनों किशोरों के शव पुलिस की गाड़ी में रखकर जिला चिकित्सालय लाए गए। देर शाम दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।