scriptयूपी में ब्रिटानिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, 1000 लोगों को रोजगार के साथ किसानों को भी फायदा | Britania Industries Limited invest 300 crore in Baranaki | Patrika News
बाराबंकी

यूपी में ब्रिटानिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, 1000 लोगों को रोजगार के साथ किसानों को भी फायदा

Britania Industries Limited invest 300 crore in Baranaki- यूपी में रोजगार (Employment) को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार तमाम बड़े इन्वेस्टमेंट्स लाने की कोशिश कर रही है। यूपी में एक स्वस्थ व्यवसायिक वातावरण और रोजगार के नए आयाम स्थापित करने के साथ ही प्रदेश सरकार का जोर है कि राज्य में बड़ी कंपनियों का इन्वेस्टमेंट बना रहे।

बाराबंकीJul 17, 2021 / 12:14 pm

Karishma Lalwani

यूपी में ब्रिटानिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, 1000 लोगों को रोजगार के साथ किसानों को भी फायदा

यूपी में ब्रिटानिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, 1000 लोगों को रोजगार के साथ किसानों को भी फायदा

बाराबंकी. Britania Industries Limited invest 300 crore in Baranaki. यूपी में रोजगार (Employment) को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार तमाम बड़े इन्वेस्टमेंट्स लाने की कोशिश कर रही है। यूपी में एक स्वस्थ व्यवसायिक वातावरण और रोजगार के नए आयाम स्थापित करने के साथ ही प्रदेश सरकार का जोर है कि राज्य में बड़ी कंपनियों का इन्वेस्टमेंट बना रहे। यही वजह है कि आईटी सेक्टर से लेकर कई तरीके के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां अब अपनी एक यूनिट उत्तर प्रदेश में लगाना चाह रही हैं। इसी क्रम में भारत की फूड एंड बेवेरेज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड बाराबंकी जिले में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी ने बाराबंकी में जमीन खरीद ली है। सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद यहां काम शुरू हो जाएगा।
1000 लोगों को रोजगार, किसानों को भी फायदा

उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना ने इस बारे में कहा है कि ब्रिटानिया कंपनी की तरफ से बाराबंकी में किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट न सिर्फ प्रदेश का विकास के लिए फायदेमंद है, बल्कि करीब 1000 लोगों को रोजगार का भी अवसर देगा। इसके साथ ही कंपनी स्थापित करने वाली जगह पर आसपास के किसानों को भी फायदा होगा।
कोरोना महामारी के बाद बदली परिस्थितियां

सतीश महाना ने कि कोरोना महामारी के बाद से परिस्थितियां काफी बदल गई हैं। राज्य में व्यवसाय को एक नया आयाम देने के लिए योगी सरकार ने कई नीतियां लागू की हैं। पिछड़े क्षेत्रों के लिए निवेश प्रोत्साहन नीति-2020 के अन्तर्गत प्रदेश के पूर्वांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए फास्ट ट्रैक मोड में औद्योगिक इकाइयों को आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किये जा रहे हैं।

Hindi News / Barabanki / यूपी में ब्रिटानिया करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश, 1000 लोगों को रोजगार के साथ किसानों को भी फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो