scriptBarabanki News: फर्जी कंपनी बनाकर ठगे 12 करोड़, पांच गिरफ्तार ऐसे करते थे जालसाजी | Patrika News
बाराबंकी

Barabanki News: फर्जी कंपनी बनाकर ठगे 12 करोड़, पांच गिरफ्तार ऐसे करते थे जालसाजी

Barabanki 5 fraudsters arrested by police for cheating people by making fake company in and stealing 12 crores, Police arrested, people who cheated by making fake company in Barabanki, Barabanki News, Barabanki Hindi News, Hindi News, Barabanki today’s news, Barabanki latest news, Barabanki Crime News, UP Crime News, UP News, Barabanki Police, SP Barabanki,

बाराबंकीSep 14, 2024 / 09:31 pm

Mahendra Tiwari

Barabanki News

प्रेस वार्ता करते पुलिस के अधिकारी पकड़े गए आरोपी

Barabanki News: बाराबंकी जिले के मसौली थाना के गांव सुरमरण्डा रहने वाले कई लोगों ने 11 सितंबर को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ धोखाधड़ी होने का आरोप लगाया था। मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने बच्चा लाल पुत्र शिवदास और मीरा देवी पत्नी वेद प्रकाश के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की तो पूरे मामले की पोल खुल गई। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहावपुर गांव की रहने वाली रेखा देवी पत्नी सुनील कुमार गौतम खुद को रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड की एजेन्ट बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर अधिक ब्याज का लालच देकर रुपये जमा कराया। जबकि पूरे रुपयों को अभिलेखों में न दिखाकर कम रुपये दिखाये गये। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर फर्जी रिच डायमंड कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है।

हजारों लोगों से जमा कराया पैसा, इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहावपुर गांव की रहने वाली कंपनी एजेंट रेखा उर्फ धर्मावती पत्नी सुनील कुमार गौतम, मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सूरतगंज के रहने वाले डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार वर्मा पुत्र लालचंद वर्मा, सीतापुर जिले के मानपुर थाना अंतर्गत बन्नी खरेला गांव के रहने वाले ब्रांच मैनेजर सौरभ वर्मा पुत्र परमानंद वर्मा, जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लापुर गांव के रहने वाले ऑफिस असिस्टेंट उपेंद्र कुमार पुत्र कमलेश कुमार और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले फील्ड वर्कर अंकित कुमार यादव पुत्र रामहर्ष को बाराबंकी जिले के आवास विकास स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एलआईसी ऑफिस के पास आवास विकास स्थित सांई प्लाजा में रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर भोले- भाले व कम पढे लिखे लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाता खुलवाते थे। पैसा जमा कराया जाता है। खाताधारकों से जो पैसा प्रति महीना जमा किया जाता है। उसे अभिलेखों में कम अंकित करते थे। आरोपियों ने अब तक कूटरचित दस्तावेज बनाकर करीब 13 सौ लोगों से पैसा जमा किया है। लेकिन किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया।

Hindi News / Barabanki / Barabanki News: फर्जी कंपनी बनाकर ठगे 12 करोड़, पांच गिरफ्तार ऐसे करते थे जालसाजी

ट्रेंडिंग वीडियो