इससे पहले रात में पारा 25 डिग्री के आसपास ही रहा। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार दिनभर में जिले में सर्वाधिक दानपुर में 40 मिमी, वहीं बांसवाड़ा शहर में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा भूंगड़ा में 18, घाटोल में 16, केसरपुरा में 12, लोहारिया में 6 और शेरगढ़ में 2 मिमी बारिश हुई। उधर, गढ़ी, जगपुरा, अरथूना, बागीदौरा क्षेत्र सूखे रहे। इससे पहले शनिवार रात को सज्जनगढ़ क्षेत्र में 20, भूंगड़ा और सल्लोपाट क्षेत्रों में 14-14, दानपुर इलाके में 8 मिमी, कुशलगढ़ में 6, केसरपुरा में तीन, बांसवाड़ा में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
घाटोल. उपखंड मुख्यालय पर दोपहर बाद तेज बरसात हुई। हाइवे पर करीब दो फीट पानी भर गया। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दानपुर. आखिरकार क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू हो गई। रविवार दोपहर एक बजे से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर लगातार 5 बजे तक जारी था। क्षेत्र में पूर्व में हुई हल्की बरसात के दौरान 25 प्रतिशत भू-भाग में कृषकों ने बुवाई भी कर दी थी। एक सप्ताह बाद फिर बरसात होने से किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं।