पाटन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि कुकड़ीपाड़ा निवासी राजू (२२) पुत्र नारजी और उसके कुटुम्ब की ही युवती रेखा पुत्री पारू के मध्य लंबे समय से पे्रम संबंध थे। दोनों छिप-छिपकर मिला करते थे। सोमवार को दोनों आपस में बात कर रहे थे। युवती के परिजनों ने दंेखा तो उन्हें यह बात नागवार गुजरी। इस पर तैश में आया रेखा का पिता पारू पुत्र वेसिया तथ उसका भाई कचरू व कचरू का लडक़ा गुडि़या हाथों में लट्ठ लेकर रात्रि करीब ११:४५ पर राजू के घर पहुंचे और उस पर हमला बोल दिया। राजू के चिल्लाने की आवाज पर दूसरे मकान में सो रहा उसका पिता नारजी दौडक़र आया और आरोपितों से अपने बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित नहीं रुके। राजू जब लहूलुहान हो गया तो आरोपितों ने विषाक्त पदार्थ की बोतल राजू के मुंह में उड़ेल दी। इसके बाद राजू अचेत हो गया और वहीं ढेर हो गया।