गुरुवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी दोनों अधिकारी पहुंचे। दोनों अधिकारियों को देख समस्त चिकित्सक और उपस्थित कार्मिक पर संशय में नजर आए। इस दौरान डॉ . ताबियार ने बैठक में मोर्चा संभाला और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं, थोड़ी देर पश्चात डॉ. खुशपाल बैठक से कहीं चले गए।
रिटायरमेंट के आधार पर लिया कोर्ट स्टे
सीएमएचओ डॉ. ताबियार ने बताया कि जनवरी 2026 में उनका रिटायरमेंट है। सेवा नियमों के तहत उनका तबादला नहीं हो सकता। इस आधार पर ही कोर्ट स्टे लिया है। उच्चाधिकारियों से मांगा मार्गदर्शन
अभी वित्तीय अधिकारी मेरे पास हैं। मामले में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है। उसके आधार पर ही आगे कार्य करूंगा। मेरे कार्यालय जाने से पहले डॉ. ताबियार कुर्सी पर बैठे थे।-
डॉ . खुशपाल सिंह राठौड़, सीएमएचओ, बांसवाड़ा
आज ज्वॉइन किया
आज ज्वॉइन किया, उसके बाद बैठक में चला गया। इस कारण वित्तीय अधिकारों की जानकारी नहीं ले पाया हूं। ज्वॉइनिंग रिपोर्ट की जानकारी निदेशालय को दी है।- डॉ. एचएल ताबियार, सीएमएचओ, बांसवाड़ा