बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : बारिश के लिए कई दिनों तक लोग तरसे, फिर दो दिनों में बादल ऐसे बरसे कि दूर कर दी साल भर की चिंता

www.patrika.com/rajasthan-news

बांसवाड़ाAug 24, 2018 / 02:23 pm

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : बारिश के लिए कई दिनों तक लोग तरसे, फिर दो दिनों में बादल ऐसे बरसे कि दूर कर दी साल भर की चिंता

बांसवाड़ा. प्रदेश के चेरापूंजी के नाम से ख्यात बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को भी वर्षा का दौर बना रहा। सुबह और शाम को हल्की वर्षा हुई। वहीं सोमवार रात से मंगलवार पूरी रात बरसी मेहर ने जिले को तर कर दिया। मूसलाधार बारिश से कई छोटे बांध व जलाशय लबालब हो गए और इसने विशेष रूप से सिंचित क्षेत्र में फसलों की सिंचाई सहित पेयजल की चिंता को भी काफी हद तक दूर कर दिया है।
बांसवाड़ा में पिछले दिनों सक्रिय हुए मानसून के बाद सोमवार रात से शुरू बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया। इस बारिश से जिले में 50 एमसीएफटी और 100 एमसीएफटी के कई बांधों-तालाबों में पानी की जमकर आवक हुई है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन 22 में से चार बांधों पर चादर चल रही है, वहीं दो बांध पूर्ण रूप से भर गए हैं। 16 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। वहीं कई बांध छलकने को आतुर हैं।
यह जलाशय लबालब
विभाग के अधीन 100 एमसीएफटी के मेल (पीपलखूंट), कुशलगढ़ तहसील का सोनारिया और घाटोल तहसील का मेमखोर, सज्जनगढ़ तहसील का वगेरी और गोयकाप्रसाद तथा बांसवाड़ा तहसील का नवाखेड़ा बांध लबालब हो चुका है। माही बांध के लबालब होने में अभी समय है। 281.50 मीटर की क्षमता वाले उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध में गुरुवार सुबह तक जलस्तर 276.15 मीटर था।
अब तक हुई बारिश
जिले में मानूसन सीजन में अब तक जिले में सर्वाधिक वर्षा सल्लोपाट में दर्ज हुई है। वहीं सबसे कम बारिश गढ़ी मुख्यालय पर दर्ज की गई है। एक जून से अब तक बांसवाड़ा में 748 मिमी, केसरपुरा में 459, दानपुर में 732, घाटोल में 662, भूंगड़ा में 637, जगपुरा में 740, गढ़ी में 389, लोहारिया में 622, अरथूना में 497, बागीदौरा में 642, शेरगढ़ में 729, सल्लोपाट में 861, कुशलगढ़ में 614, सज्जनगढ़ में 783 तथा माही बांध स्थल पर 526 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
गुरुवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटे की बरसात
बांसवाड़ा 30, केसरपुरा 23, दानपुर 47, घाटोल 35 भूंगड़ा 12, लोहारिया 45, बागीदौरा 23, शेरगढ़ 18, सल्लोपाट 87, कुशलगढ़ 50 एवं सज्जनगढ़ 20 मिमी।

ढह गया कच्चा मकान
आसपुर. बारिश का दौर गरीबों के झौपडों पर आफत बन कर टूट रहा है। बुधवार रात्रि को बारिश का दौर थमते ही तेज हवा के चलते गोल गांव के हिलौरा फला में एक गरीब का झौपडा ढह गया। गटूलाल पुत्र वालजी रात को घर के अगले हिस्से में सो रहे थे इस दौरान पिछवाड़े की दीवार भरभराकर गिर गई। अचानक आई इस आपदा से घर में रखा 7 बोरी गेहूं, दो बोरी धान एवं बर्तन भांडवल आदि का नुकसान हुआ।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : बारिश के लिए कई दिनों तक लोग तरसे, फिर दो दिनों में बादल ऐसे बरसे कि दूर कर दी साल भर की चिंता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.