विभाग के अधीन 100 एमसीएफटी के मेल (पीपलखूंट), कुशलगढ़ तहसील का सोनारिया और घाटोल तहसील का मेमखोर, सज्जनगढ़ तहसील का वगेरी और गोयकाप्रसाद तथा बांसवाड़ा तहसील का नवाखेड़ा बांध लबालब हो चुका है। माही बांध के लबालब होने में अभी समय है। 281.50 मीटर की क्षमता वाले उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध में गुरुवार सुबह तक जलस्तर 276.15 मीटर था।
जिले में मानूसन सीजन में अब तक जिले में सर्वाधिक वर्षा सल्लोपाट में दर्ज हुई है। वहीं सबसे कम बारिश गढ़ी मुख्यालय पर दर्ज की गई है। एक जून से अब तक बांसवाड़ा में 748 मिमी, केसरपुरा में 459, दानपुर में 732, घाटोल में 662, भूंगड़ा में 637, जगपुरा में 740, गढ़ी में 389, लोहारिया में 622, अरथूना में 497, बागीदौरा में 642, शेरगढ़ में 729, सल्लोपाट में 861, कुशलगढ़ में 614, सज्जनगढ़ में 783 तथा माही बांध स्थल पर 526 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बांसवाड़ा 30, केसरपुरा 23, दानपुर 47, घाटोल 35 भूंगड़ा 12, लोहारिया 45, बागीदौरा 23, शेरगढ़ 18, सल्लोपाट 87, कुशलगढ़ 50 एवं सज्जनगढ़ 20 मिमी। ढह गया कच्चा मकान
आसपुर. बारिश का दौर गरीबों के झौपडों पर आफत बन कर टूट रहा है। बुधवार रात्रि को बारिश का दौर थमते ही तेज हवा के चलते गोल गांव के हिलौरा फला में एक गरीब का झौपडा ढह गया। गटूलाल पुत्र वालजी रात को घर के अगले हिस्से में सो रहे थे इस दौरान पिछवाड़े की दीवार भरभराकर गिर गई। अचानक आई इस आपदा से घर में रखा 7 बोरी गेहूं, दो बोरी धान एवं बर्तन भांडवल आदि का नुकसान हुआ।