एक नजर में माही बांध
माही बांध से पानी की आवक बिजली बनाने के लिए पावर हाउस में लगातार होने से कागदी का जलस्तर शनिवार को भी बढ़ता रहा। अभी बांध का जलस्तर कुल भराव क्षमता 236.50 फीट की तुलना में 234.50 फीट बनाए रखते हुए 4 हजार 155 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे इस बांध के दो गेट 2-2 मीटर, एक गेट 1 मीटर जबकि दो गेट 50-50 सेमी खुले रखे गए हैं। उधर, घाटोल क्षेत्र का हेरो बांध अपनी भराव क्षमता मुकाबले बढकऱ 21.8 फीट हो चुका है, जिससे 100 क्यूसेक की दर से इससे पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इसके अलावा सुरवानिया डेम में भी पानी की आवक बनी रहने से भराव क्षमता 15.6 फीट के मुकाबले 12.6 फीट जलस्तर रखा जा रहा है।