टमाटर के भाव 50 रुपए प्रति किलो पहुंचे
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आलू के थोक भाव में बीते 72 घंटे में 2 रुपए प्रति किलो की तेजी दिखाई दी। हरी सब्जी के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं तो आलू की खपत भी बढ़ने लगी है। आलू को गर्मी से बचाने के लिए अवशीतन पर होने वाला बिजली खर्च भी जुड़ जाता है। एक अन्य दुकानदार ने बताया कि 10 दिन पहले भिंडी के भाव 20 रुपए किलो थे, मगर अब यह दोगुना बढक़र 40 रुपए हो गए। अभी के मुकाबले पहले भिंडी ज्यादा कच्ची और छोटी आ रही थी। लौकी के भाव करीब 10 से 20 रुपए किलो थे। टमाटर भी देखते ही देखते 20 रुपए से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। बाजार में इन दिनों आ रहे टमाटर की गुणवत्ता भी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है।लहसुन-अदरक का रेट है 200 रुपए प्रति किलो
प्रचंड गर्मी के बावजूद लहसुन के भाव में कोई नर्मी दिखाई नहीं दे रही है। अभी लहसुन के भाव 160 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाहर से आपूर्ति नहीं हो रही है। कमोबेश यही हाल अदरक का है। अदरक के भाव करीब 200 रुपए प्रति किलोग्राम हैं। नीबू और धनिया 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो का भाव चल रहा है। हरी मिर्च का भाव बीते एक माह से 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चल रहा है।बारिश के 10 दिन बाद भाव में आएगी गिरावट
फल-सब्जी कारोबारी माजिद मंसूरी बताते हैं कि एक अच्छी बारिश हो जाए, उसके करीब 10 दिन बाद भाव में उतार देखने को मिलता है। अभी अच्छी बारिश नहीं हुई है। इस बार जुलाई के मध्य से पहले भाव उतरते दिखाई नहीं देने वाले हैं। मानसून जल्द सक्रिय नहीं हुआ तो अभी के मुकाबले सब्जियों के भाव 40 प्रतिशत तक और बढ़ सकते हैं।सब्जी भाव (रुपए प्रति किलो)
आलू – 30प्याज – 25
बैंगन – 40
भिंडी – 40
पालक – 40
तोरई – 40
टमाटर – 50
ग्वार फली – 60
पत्ता गोबी – 30
कटहल – 40
कच्ची केरी – 50
लॉकी – 40
कद्दू – 30
शीमला मिर्च – 80
खीरा – 50
चुकंदर – 40
गाजर – 60
करेला – 60।