जांच का विषय
सोनल के स्थान पर रंजना को परीक्षा देते पकड़ा है। इस घटना का मास्टर माइंड सोनल का पति और सोनल है। जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। रंजना किस लालच में परीक्षा देने आई थी, इसी की पड़ताल की जा रही है। इस केस में डमी परीक्षार्थी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
गोपीचंद मीणा, डीएसपी
राजस्थान के इन 31 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें पात्रता और चयन प्रक्रिया
दोस्त की बहन को लाया परीक्षा दिलाने
पुलिस की पूछताछ में संतोष कटारा ने बताया कि रंजना सोनी का पति रोशन मेडिकल स्टोर संचालित करता है। रोशन और उसकी दोस्ती है। रोशन ने कटारा को कहा कि उसकी पत्नी का 12वीं का ओपन बोर्ड का पेपर है। तो किसी अन्य को ले जाकर उसकी जगह परीक्षा दिला देना। ऐसे में कटारा ने अपनी बहन की सहेली को इस काम के लिए तैयार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस को पता चला कि कटारा की बहन और आरोपी रंजना दोनों आजीविका नाम के एनजीओ में काम करती हैं।
खुद की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की दर्दनाक मौत, 10 दिन बाद होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां
कॉपी पर नाम और हस्ताक्षर स्वयं के
जांच के दौरान पता चला कि सोनल के स्थान पर रंजना परीक्षा देने के लिए आई पर कॉपी में रंजना ने स्वयं के हस्ताक्षर किए थे। यही नहीं कॉपी में जहां पर भी परीक्षार्थी की जानकारी भरनी थी उन सभी स्थान पर उसने सोनल के बजाय स्वयं की ही जानकारी भरी थी। हालांकि पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह किसी और के स्थान पर परीक्षा देने आई है।