scriptNew Order : 15 मई तक ऐसा नहीं किया तो बंद हो जाएगी गैस सब्सिडी, जानें पूरा माजरा | Rajasthan Petroleum Ministry New Order If this is not done 15 May then LPG gas subsidy stopped | Patrika News
बांसवाड़ा

New Order : 15 मई तक ऐसा नहीं किया तो बंद हो जाएगी गैस सब्सिडी, जानें पूरा माजरा

राजस्थान में गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय का एक आदेश आया है। जिसमें कहा गया है कि 15 मई तक यह कार्य अगर नहीं किया तो बंद हो जाएगी गैस सब्सिडी। जानें पूरा माजरा।

बांसवाड़ाApr 30, 2024 / 03:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Petroleum Ministry New Order

राजस्थान में गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को मिला नया आदेश

राजस्थान में गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को एक बार फिर से केवाईसी यानी कि आपके कनेक्शन का वेरिफिकेशन करना होगा। यदि आने वाले 15 मई तक ऐसा नहीं किया तो गैस सब्सिडी बंद हो जाएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। बीते कुछ साल से केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी करा रही है। इसके बाद हालात बदलने लगे। ऐसे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने फिर से केवाईसी कराने के आदेश गैस वितरक कंपनियों को जारी किए हैं। जिले में अभी तक 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने भी अपने केवाईसी नहीं कराई है। केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 15 मई तय कर दी गई है। पूर्व में यह 31 मार्च थी, पर ज्यादातर गैस एजेंसियों ने केवाईसी नहीं कराई। ऐसे में मंत्रालय को फिर से टाइम बढ़ाना पड़ा है। स्थिति यह है कि जिले की सबसे बड़ी गैस एजेंसी के पास करीब 32 हजार गैस कनेक्शन हैं। जबकि इसमें 16 हजार कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत जारी किए गए हैं। जबकि यहां पर अभी तक 10 हजार कनेक्शन का ही केवाईसी हो पाया है।

कम सब्सिडी, कम इंटरेस्ट

गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि पहले सब्सिडी के रूप में सैकड़ों रुपए मिलते थे तो लोग फटाफट केवाईसी करा लेते थे। अब सामान्य उपभोक्ता को करीब 10 रुपए सब्सिडी आती है इसलिए केवाईसी नहीं करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें –

महात्मा गांधी विद्यालय पर नया अपडेट, दाखिले को लेकर आई बड़ी न्यूज

नहीं है जानकारी

एचपीसीएल के रिजनल मैनेजर राकेश ने बताया कि मेरी अभी अभी पोस्टिंग हुई है। पूरी जानकारी फिलहाल नहीं हैं।

अब यह गैस एजेंसी का काम

डीएसओ हजारीलाल आलोरिया ने कहा, अब यह काम हमारे अंडर में नहीं है। गैस एजेंसियों को ही केवाईसी करके रिपोर्ट भेजनी है। इस समय यह काम हमारे पास नहीं है।

Hindi News / Banswara / New Order : 15 मई तक ऐसा नहीं किया तो बंद हो जाएगी गैस सब्सिडी, जानें पूरा माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो