वंचित होने के बावजूद पात्रताधारी ऐसे जुड़वा सकते हैं अपना नाम
ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण किसी का नाम कट गया है तो फिर से नाम जुड़वाने का मौका भी दिया गया है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जिले के रसद विभाग में आवेदन करना होगा।जयपुर से 26 जनवरी तक ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर रोक, रेलवे का फैसला
जिले में ब्लॉक पेंडिंग
आनंदपुरी – 14170अरथूना – 7235
बागीदौरा – 10171
बांसवाड़ा – 14921
छोटी सरवन – 8385
गांगड़तलाई – 7709
गढ़ी – 10955
घाटोल – 34057
कुशलगढ़ – 18930
सज्जनगढ़ – 22685
तलवाड़ा – 6705
बांसवाड़ा शहर – 4184
कुशलगढ़ शहर – 654
(विभाग से प्राप्त आंकड़े)
प्रदेश में स्थिति
जिला – पेंडिंगउदयपुर – 349029
डूंगरपुर – 164303
बांसवाड़ा – 161118
प्रतापगढ़ – 62340
इस श्रेणी के लोगों को मिली छूट
70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग10 साल से छोटा बच्चा
जिनके हाथों की अंगुली-अंगूठे के निशान नहीं आते
विशेष श्रेणी के दिव्यांग
18वें नंबर पर, 98 हजार शेष
जिले में 13 लाख 67 हजार 887 उपभोक्ता राशन ले रहे थे। यूं तो 1 लाख 61 हजार 118 का बकाया है पर इसमें से लाभ वाली श्रेणी कम कर दी जाए तो यह संया करीब 98 हजार रह जाएगी। यह लोग भी आएंगे तो तय कार्रवाई कर राशन दिलाया जाएगा।ओम प्रकाश, डीएसओ बांसवाड़ा