यह है निगम का तर्क
निगम का तर्क यह है कि पहले टेपरेरी और फिर परमानेंट कनेक्शन देने का आदेश नया नहीं है। नियम काफी पुराना है, लेकिन अमल नहीं किया जा रहा था। कुछ मामलों में जब यह सामने आया कि निर्माण स्थल घरेलू बताकर बाद में परिसर के स्वामी अंधेरे में रखते हुए उसे विस्तारित कर कॉमर्शियल बना रहे हैं, तो इससे निगम को नुकसान हुआ। इसे देखते हुए आदेश की पालना में सेवा प्रदाता सिक्योर मीटर ने आवेदन पर पहले टेपरेरी कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें – राजस्थान का मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त कौन होगा? चयन समिति की 19 जून को होगी बैठक इन तथ्यों से इनकार नहीं पर…
नए कनेक्शन पर आवेदन के साथ दस्तावेजी औपचारिकताओं जब एक जैसी है, तो दो बार कवायद बेमायने है। फिर जब नगर निकाय से ली निर्माण स्वीकृति की प्रति संलग्न की है, तो भवन किस लिए व कितना बनाया जा रहा है, स्पष्ट है। बाद में उपभोक्ता अघरेलू इस्तेमाल करे, लोड ज्यादा इस्तेमाल करे या निगम को नुकसान पहुंचाने की चतुराई करे तो नियमानुसार पैनल्टी वसूली जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं करके डिस्कॉम ने पुराने आदेश की आड़ में यह जुगत थोप दी है। दूसरी ओर, सिक्योर के कार्मिक भी ऊपर के आदेश की पालना में अपना रौब फील्ड में दिखाकर परेशान कर रहे हैं।
पार्षद भी जता चुके असंतोष
निगम के इस कदम के लोग खफा हैं। चूंकि फील्ड में सिक्योर के कर्मचारी पहुंच रहे हैं और वे इस विषय पर चर्चा करते ही लकीर के फकीर बनकर उपलभोक्ताओं से उलझ रहे हैं। इससे शिकायतें क्षेत्रीय पार्षदों तक पहुंच रही है। इसे लेकर पार्षद अशोक शर्मा, गीता यादव, सेवालाल कलाल, राजेश पटेल आदि प्रशासन से शिकायत कर असंतोष जता चुके हैं।
अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर टेपरेरी कनेक्शन देने का है प्रावधान – अजमेर डिस्कॉम
अजमेर डिस्कॉम अधिशासी अभियंता पीएस नायक ने बताया कि अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर टेपरेरी कनेक्शन देने का प्रावधान पहले से है। वह भी परिसर में बल्ली लगाकर मीटर लगाया जा रहा है, जिससे खुले में मवेशी तारों की चपेट में न आएं। उसी कनेक्शन को स्थायी कराने पर पूर्व में जमा सिक्योरिटी राशि रिफंड की जा रही है।
डिस्कॉम का टेपरेरी कनेक्शन देने का है नियम
प्रभारी सिक्योर मीटर्स चिराग शर्मा का कहना है कि खाली भूखंड पर स्थायी नहीं देकर टेपरेरी कनेक्शन देने का नियम डिस्कॉम का है। सिक्योर का इसमें कुछ नहीं है। निर्माण पूरा कर लाइट फीटिंग का प्रमाण पत्र पेश करते ही टेपरेरी कनेक्शन को हाथों-हाथ परमामेंट में तब्दील कर रहे हैं।