scriptमौसमी बीमारियों पर 17 विभाग मिलकर करेंगे वार, जिला कलक्टर ने जारी की गाइडलाइन | Rajasthan 17 Departments will jointly Attack Seasonal Diseases Banswara District Collector issued Guidelines | Patrika News
बांसवाड़ा

मौसमी बीमारियों पर 17 विभाग मिलकर करेंगे वार, जिला कलक्टर ने जारी की गाइडलाइन

Banswara News : राजस्थान में डेंगू, मलेरिया के प्रसार को कम करने के लिए 17 विभागों का समन्वय स्थापित किया जाएगा। गाइडलाइन जारी करने के साथ जिला कलक्टर ने निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने पत्र भी भेजा है।

बांसवाड़ाApr 02, 2024 / 12:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

seasonal_diseases.jpg

Rajasthan (File Photo)

Banswara News : राजस्थान में मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया के प्रसार को कम करने के लिए 17 विभागों का समन्वय स्थापित किया जाएगा। ताकी आमजन को मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। इस संबंध में बांसवाड़ा जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने सभी विभागों को निर्देश भी जारी किए है। इस संबंध में रविवार को ही निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने पत्र भी भेजा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि 17 विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

सभी विभाग को दी अलग-अलग जिम्मेदारी



सर्वे टीमें बनेगी। बुखार से पीड़ित मिले रोगियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। एंटी-लार्वा और एंटी एडल्ट गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बुखार के रोगियों की रक्त पटिटका बनेगी। सफाई कर्मचारियों को लार्वा प्रदर्शन कर प्रशिक्षित किया जाएगा। मच्छर रोधी वार्ड की स्थापना होगी। नगर निगम से समन्वय स्थापित कर विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 1,692 के लाइसेंस निरस्त



नालियों की सफाई, एमएलओ डालना, फोगिंग करना, सड़कों पर बने गड्ढों को भरना, पानी के स्रोतों की सफाई, होर्डिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार करना आदि जिम्मेदारियां दी गई है।



मौसमी बीमारियों संबंधित चालान की कार्रवाई में सहयोग, घर-घर सर्वे के दौरान आवश्यकता पर सहयोग, पुलिस थाना परिसर में मच्छररोधी गतिविधियां, खुली टंकियों को ढकने के निर्देश देने आदि काम करने में सहयोग करने का दायित्व सौंपा गया है।



मौसमी बीमारियों से होने वाली मृत्यु की डेथ ऑडिट, प्रतिदिनि रिपोर्ट गुगल शीट पर डलवाना, मच्छररोधी वार्ड आदि कार्य किए जाएंगे।



ग्रामसभा में प्रचार प्रसार करना, डेंगू आउटब्रेक में फोगिंग करवाना, मनरेगा वर्कस से गतिविधियां संपादित करना, नालियों में सफाई, पानी के स्रोत की सफाई करवाना आदि ग्राम स्तर के कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग, हाउसिंग बॉर्ड, नर्सिंग काउंसलिंग, शिक्षा विभाग, उडडयन विभाग, रक्षा विभाग, पीएचईडी, ईएसआई अस्पताल, रेलवे अस्पताल, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर मौसमी बीमारियों के प्रकोप को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि जिले में कई विभाग स्थापित नहीं है, ऐसे में जो विभाग कार्यररत है वह समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें – मानव अंग प्रत्यारोपण के फर्जी NOC मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य सरकार ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी को किया निलंबित

Hindi News / Banswara / मौसमी बीमारियों पर 17 विभाग मिलकर करेंगे वार, जिला कलक्टर ने जारी की गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो