29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, संचालक सहित चार गिरफ्तार

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस के विशेष साझा दल ने शनिवार को एक होटल पर छापा मारा। मौके से देह व्यापार करने पर होटल संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सांकेतिक तस्वीर

बांसवाड़ा/परतापुर। जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस के विशेष साझा दल ने शनिवार को एक होटल पर छापा मारा। मौके से देह व्यापार करने पर होटल संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर वृत्ताधिकारी गढ़ी सुदर्शन पालीवाल और डीएसटी प्रभारी एएसआई विवेकभानसिंह की टीम ने कुमजी का पारड़ा में होटल पर अचानक पहुंचकर तलाशी ली। होटल में एक ग्राहक और दो महिलाएं पकड़ी गईं।

होटल से करीब पांच पेटी अवैध अंग्रेजी भी बरामद हुई। पूछताछ पर यहां अवैध रूप से शराब परोसने के साथ देह व्यापार की पुष्टि हुई। इस पर पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल संचालक महिपाल सिंह, एक ग्राहक लाल शंकर और पड़ोसी थाना क्षेत्र की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : थाई स्पा सेंटर पर चल रही थी अनैतिक गतिविधियां, पुलिस पहुंची तो मैनेजर के साथ इस हाल में मिली दिल्ली-कोलकाता की 3 महिलाएं

इनके खिलाफ देह व्यापार अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया। कार्रवाई दल में गढ़ी थाने के एएसआई जयपालसिंह भी शामिल रहे। प्रकरण की अग्रिम जांच सीओ घाटोल महेंद्रकुमार मेघवंशी को सौंपा गया। पूछताछ के बाद सीओ मेघवंशी ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इनमें संचालक राठौड़ को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजते हुए तीन अन्य को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

Story Loader