शव की शिनाख्त 48 वर्षीय बहादुर पुत्र जीवणा निवासी मोर झरी के रूप में हुई। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। गांव में ही रह कर खेती बाड़ी करता था। परिजनों ने बताया कि रात में करीब 8 बजे घर से निकला था। 9:30 बजे उसकी हत्या की सूचना मिली।
इधर, पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते मौके पर पुलिस जवान तैनात कर दिए। रविवार देर शाम परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद दाह संस्कार भी करा दिया गया।
आरोपी नामजद, फरार
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में हत्या का कारण पुराना विवाद बताया है। इस मामले में शंभू व अन्य को आरोपी बनाया गया है। एफएसएल व अन्य टीमों को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।इधर, आरोपी के घर पर ताला लगा है और वह फरार है।