बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, लहूलुहान शव को फेंका सड़क किनारे 

Banswara Crime News: एफएसएल व अन्य टीमों को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।

बांसवाड़ाJan 20, 2025 / 03:16 pm

Alfiya Khan

बांसवाड़ा। पाटन थाना क्षेत्र के शिमला कुंडी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह बुनकर ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे सूचना पर मौके पर पहुंचे। शव पर धारदार हथियार का निशान था।
शव की शिनाख्त 48 वर्षीय बहादुर पुत्र जीवणा निवासी मोर झरी के रूप में हुई। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। गांव में ही रह कर खेती बाड़ी करता था। परिजनों ने बताया कि रात में करीब 8 बजे घर से निकला था। 9:30 बजे उसकी हत्या की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’

इधर, पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते मौके पर पुलिस जवान तैनात कर दिए। रविवार देर शाम परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद दाह संस्कार भी करा दिया गया।

आरोपी नामजद, फरार

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में हत्या का कारण पुराना विवाद बताया है। इस मामले में शंभू व अन्य को आरोपी बनाया गया है। एफएसएल व अन्य टीमों को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।इधर, आरोपी के घर पर ताला लगा है और वह फरार है।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, नशे में धुत अश्लील गानों पर डांस कर रही थी लड़कियां; उड़ाए जा रहे थे नोट, NRI समेत 28 गिरफ्तार

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, लहूलुहान शव को फेंका सड़क किनारे 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.