महोत्सव के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं ने तकरीबन 11 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ तकरीबन एक बजे से हुआ। जिसमें साईं मंदिर ट्रस्ट के साथ ही रोटरी क्लब, रेड ड्राप इंटरनेशनल के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगाली समाज की ओर से कुशलबाग मैदान में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई। जहां समाजजों की ओर से प्रतिदिन विधिविधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है। आयोजन के तहत समाज के लोगों ने परंपरागत वेशभूषा में मां की आरती की। वहीं, नागर समाजजन ने पूजन में हिस्सा लिया। मेले में पहुंच रहे लोग भी यहां पांडाल में माता के दर्शनों का लाभ ले रहे है। यह जानकारी समाज प्रवक्ता तापस दे सरकार ने दी।