दोपहर में पूजन के समापन के बाद शाम को जवाहर पुल स्थित हस्ती माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर भजनों की गूंज पर समाज की महिलाएं गरबा करती नजर आईं। गांधी मूर्ति, पीपली चौक, सदर बाजार, आजाद चौक होते हुए शोभायात्रा महालक्ष्मी मंदिर पहुंची, जहां माता की महाआरती हुई।
बांसवाड़ा. शास्त्री नगर में महालक्ष्मी पूजन अनुष्ठान का उद्यापन व हवन महाआरती के साथ पूर्ण हुआ। गुलाब कुंवर ने बताया कि हवन एवं महालक्ष्मी कथा श्रवण के पश्चात 16 दिन से धारण किए धागे महालक्ष्मी के चरणों में समर्पित किए। रविवार को व्रतधारी महिलाओं ने महालक्ष्मी की मूर्ति का विसर्जन डायलाब में करने के बाद महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। विसर्जन में नैना वैष्णव, रेखा सिसोदिया, आशा कुंवर, टीना कुंवर, सुनीता शर्मा, ज्योति कुंवर, अलका कुंवर, तुलसी कुंवर आदि ने भाग लिया।