वागड़ के लिए ये घोषणाएं भी : – बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन व गांगड़तलाई में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कॉलेज में साइंस व कॉमर्स संकाय खोला जाएगा। बांसवाड़ा जिले की जलदा माइनर के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। डूंगरपुर जिले के पणियाला नाका महिपालपुर एनिकट के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान। डूंगरपुर के ब्लॉक झौंथरी घोडिया नाका नहर मरम्मत एवं ब्लॉक चिखली के आंबाकुंआ बांध पाइप लाइन सुदृढ़ीकरण की डीपीआर बनाई जाएगी। टीएसपी क्षेत्र के चार जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में पायलट बेसिस पर इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत द्वितीय संतान के जन्म पर उसकी माता को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। डूंगरपुर जिले के कडाणा बांध के बैकवाटर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति चिखली, सीमलवाड़ा व झोंथरी के समस्त गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने डीपीआर तैयार कराई जाएगी। बांसवाड़ा के डूंगरा छोटा सीएचसी की क्षमता 50 से वृद्धि कर 100 बेड की जाएगी।