विश्व आदिवासी दिवस : बेणेश्वर धाम पर जनजाति कलाकारों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुति देकर कर दिया कमाल बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में हालांकि सबसे कम वर्षा बांसवाड़ा शहर में 25 मिमी दर्ज की गई, बावजूद इसके यहां सुबह से रिमझिम बारिश का क्रम बना रहा। इस बीच, मध्यप्रदेश में भी बारिश का क्रम बना रहने और एराव नदी के अलावा बाजना क्षेत्र से पानी की आवक बढऩे से माही बांध के जलस्तर में उल्लेखनीय इजाफा हो रहा है। गुरुवार रात तक जहां बांध का जल स्तर 276.60 मीटर था, वह सुबह आठ बजे तक 277.65 मीटर हो गया और बांध में पानी की आवक जारी होने से यह शुक्रवार शाम तक 278.40 तक पहुंच गया है। वहीं पानी का आवक अभी भी तेजी से जारी है।
अच्छी पहल : नगर परिषद बांसवाड़ा गोशालाओं में लगाएगी गोबर गैस प्लांट, निराश्रित पशुधन को लगाए जाएंगे टैग जिले में बारिश कहां-कितने मिलीमीटर : एक नजर मेंबांसवाड़ा 25
केसरपुरा 55
दानपुर 80
घाटोल 58
भूंगड़ा 63
जगपुरा 57
गढ़ी 95
लोहारिया 48
अरथूना 75
बागीदौरा 58
शेरगढ़ 67
सल्लोपाट 81
कुशलगढ़ 130
सज्जनगढ़ 70
(शुक्रवार सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार)
शुक्रवार शाम तक माही बांध का लेवल 278.40 मीटर तक पहुंच गया।