थानाधिकारी तेजसिंह सांदू ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे झूपेल निवासी बापूलाल पुत्र रंगजी मईड़ा का पत्नी सुंदर से झगड़ा हुआ। बात बढ़ी तो बापूलाल ने गला दबाकर पत्नी सुंदर की हत्या कर दी। मृतका का पीहर जानावरी गांव में है। रविवार सुबह मृतका के भाई दलीचंद पुत्र लक्ष्मण कटारा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि बापूलाल को सुंदर के चरित्र पर संदेह करता था।
प्रेमिका की मौत का बदला लेने 300 किमी दूर आया प्रेमी, पति नहीं मिला तो सास को उतारा मौत के घाट
अपने ही परिवार के एक जने से नाजायज संबंध का आरोप लगाकर वह पत्नी सुंदर को प्रताडि़त करता था। दलीचंद का आरोप है कि इस हत्याकांड में आठ-नौ अन्य लोग भी शामिल हैं। हालांकि कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है, लेकिन आरोपी ने खुद वारदात कबूल की है। मौके से एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।
रोटी से शुरू हुई बात चरित्र तक पहुंचते ही बिगड़ी
थानाधिकारी के अनुसार पूछताछ से पता चला कि रात को बापूलाल कहीं से घूम-फिरकर घर लौटा और पत्नी रोटी बनाने को कहा। बीते कुछ समय से कामकाज नहीं करने से घर में आ रही दिक्कतों पर सुंदर ने खीजते हुए उसे दिन में बनाई रोटी पड़ी होना कहकर टाला तो विवाद हो गया। फिर बिफरते हुए जब बापूलाल ने चरित्र पर टिप्पणी करते हुए बहस की तो सुंदर ने भी पलटकर जवाब दिए।
आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
इससे आपा खोकर उसने सुंदर का गला दबा दिया। खाट पर गिरकर वह ढेर हो गई तो बिलखते दूधमुंहे को छोडकऱ वह खुली तलवार लिए निकल पड़ा। सालिया में वह पकड़ा गया। उसने बस पकडऩे के लिए दाहोद हाईवे जाने का इरादा बताया। झूपेल में महिला की हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश मीना और डीएसपी सूर्यवीरसिंह राठौड़ ने भी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।