scriptBanswara News: निजी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड की मौत | home guard dies after being hit by a private school bus | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News: निजी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड की मौत

होमगार्ड की बाइक को निजी स्कूल बस ने चपेट में ले लिया। उनकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने बस नंबर के आधार पर पुलिस को रिपोर्ट दी है।

बांसवाड़ाDec 04, 2024 / 08:28 pm

Suman Saurabh

home guard dies after being hit by a private school bus

परिजनों ने बस नंबर के आधार पर पुलिस को दी रिपोर्ट

बांसवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र के लियो सर्कल के पास होमगार्ड की बाइक को निजी स्कूल बस ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल हुए होमगार्ड को तत्काल निजी वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सदर थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

निजी बस ने होमगार्ड की बाइक को मारी टक्कर

पुलिस के हेड कांस्टेबल फुल शंकर ने बताया कि होमगार्ड लालशंकर पुत्र कमजी निवासी हड़मतिया जो घर हड़मतिया से होमगार्ड ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान लियो सर्कल के पास एक निजी बस ने मोड़ पर लाल शंकर की बाइक को टक्कर मार दी। जैसे ही टक्कर लगी लाल शंकर मौके पर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने संभाला और उसे निजी वाहन से एमजी अस्पताल में भिजवाया था।
यह घटना सुबह करीब 8:30 से 9:00 के बीच की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर और अस्पताल में भी पहुंची। पुलिस ने ही मृतक लाल शंकर के परिजनों को हड़मतिया गांव में सूचना दी। परिजन महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंच चुके हैं। परिजनों को घटनास्थल भी दिखा दिया है और उन्होंने बस नंबर के आधार पर रिपोर्ट दी है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई

इधर सदर थाना अधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं भी मौके पर पहुंचा था। उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करा दिया है। जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी इस घटना की आगे और विस्तृत जांच की जाएगी।

Hindi News / Banswara / Banswara News: निजी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो