scriptHoliday: खुशखबरी! 17 सितंबर को अवकाश घोषित, आदेश जारी; जानें क्यों? | Holiday declared on 17th September schools, colleges and banks will remain closed | Patrika News
बांसवाड़ा

Holiday: खुशखबरी! 17 सितंबर को अवकाश घोषित, आदेश जारी; जानें क्यों?

17 सितंबर को स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित कई दफ्तर बंद रहेंगे। जानें क्यों …

बांसवाड़ाSep 16, 2024 / 01:10 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में अनंत चतुर्दशी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा और सुबह से ही विसर्जन शुरू हो जाएगा। इस दिन बांसवाड़ा जिले में 17 सितंबर को अवकाश रहेगा। कलक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित कई दफ्तर बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 सितंबर को रामदेव जयंती, 14 सितंबर को दूसरा शनिवार, 15 सितंबर को रविवार और 16 सितंबर ईद-ए-मिलाद के चलते भी अवकाश रहा। ऐसे में जिले में लगातार 5 दिन की छुट्टी हो गई।
यह भी पढ़ें

1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! कट जाएगा राशन कार्ड से नाम; जानें क्यों?

धूमधाम से मनाई जाती है अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी पर प्रदेश में कई आयोजन किए जाते है। बांसवाड़ा में भी इस दिन बड़े आयोजन होते है। यहां घर-घर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना होती है। सुबह से ही प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से इस दिन होगी मानसून की विदाई! अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

मान्यता है कि सालभर में इस दिन श्रीहरि की पूजा कर ली जाए तो 14 साल तक अनंत फल प्राप्त होता है। पांडवों को भी इस व्रत के प्रताप से खोया राजपाठ मिला था।

अनंत पूजा का शुभ मुर्हूत

ज्योतिष राकेश मिश्रा के अनुसार, भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। इस बार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा मंगलवार को की जाएगी। मिथिला पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि का आरंभ 16 सितंबर दिन के 1:15 से हो रहा है एवं समापन 17 सितंबर दिन के 11.09 पर होगा। इसलिए अनंत चतुर्दशी उदया तिथि में 17 सितंबर को मनाया जाएगा। पूजा शुभ मुहूर्त प्रात: 8.52 से दोपहर 1.31 तक है।

Hindi News / Banswara / Holiday: खुशखबरी! 17 सितंबर को अवकाश घोषित, आदेश जारी; जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो