इससे पहले शुक्रवार मध्यरात्रि तक रिमझिम के बाद शहर में मूसलाधार बारिश का क्रम चला, जो सुबह तक जारी रहा। इसके चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। उधर, देहात में भी यही हाल रहा और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भूंगड़ा और दानपुर क्षेत्र के छोटी सरवन इलाके में बड़े स्तर पर पानी भरने की सूचनाओं पर सुबह पुलिस और प्रशासन की दौड़भाग शुरू हो गई। भूगड़ा के मेघवाल बस्ती में पानी भरने पर थाना प्रभारी से लेकर जाब्ता पहुंचा। इधर, लगातार मूसलाधार बारिश की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष ने बताया कि शनिवार को सभी स्कूलों को अवकाश घोषित करने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया है। सोमवार तक विद्यालयों की छुट्टी के बारे में सोचा जाएगा। बाढ़ नियंत्रण और राहत को लेकर कलेक्टर ने बताया कि कि बांसवाड़ा में एसडीआरएफ की 7 टीमें है। इनमें से दो टीमें जयपुर और उदयपुर आई जी रेंज कार्यालय से आई है। कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं के आधार इन टीम को भेजा जा रहा है।
जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटों में बांसवाड़ा में 127, केसरपुरा में 70, दानपुर में 180, घाटोल में 70, भूंगड़ा में 95, जगपुरा में 76, गढ़ी में 87, लोहारिया में 62, अरथूना में 71, बागीदौरा में 87, शेरगढ़ में 130, सल्लोपाट में 185, कुशलगढ़ में 134 और सज्जनगढ़ में 114 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर, माही डेम के 14 गेट 8 मीटर और 2 गेट 1 मीटर खुले हैं और अथाह जलराशि की निकासी का क्रम बना हुआ है।