scriptबांसवाड़ा में फिर झमाझम, केसरपुरा में पौने 4 इंच पानी गिरा, माही बांध के सभी गेट खोले, नवरात्रि में भी बारिश के आसार | Heavy Rain In Banswara, Rain In Navratri, Banswara Weather Forecast | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में फिर झमाझम, केसरपुरा में पौने 4 इंच पानी गिरा, माही बांध के सभी गेट खोले, नवरात्रि में भी बारिश के आसार

Heavy Rain In Banswara : जिले में बारिश से फसलों पर पड़ रहा विपरित असर, किसान चिंतित

बांसवाड़ाSep 28, 2019 / 12:33 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा में फिर झमाझम, केसरपुरा में पौने 4 इंच पानी गिरा, माही बांध के सभी गेट खोले, नवरात्रि में भी बारिश के आसार

बांसवाड़ा में फिर झमाझम, केसरपुरा में पौने 4 इंच पानी गिरा, माही बांध के सभी गेट खोले, नवरात्रि में भी बारिश के आसार

बांसवाड़ा. विदाई लेते मानसून के तेवर अब भी नरम पड़ते नहीं दिख रहे हैं। शुक्रवार मध्यरात्रि बाद एक बार फिर जिलेभर में व्यापक वर्षा हुई। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं एक ईटाउवा गांव में एक स्कूल के चार कमरे ढह गए। शनिवार सुबह आठ बजे तक जिले के केसरपुरा में सर्वाधिक पौने चार इंच बारिश हुई, वहीं जगपुरा में तीन व गढ़ी में दो इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध के जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक के बाद इसके 16 गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार मध्यरात्रि बाद करीब सवा 12 बजे हल्की बरसात शुरू हुई जो कुछ ही देर में मूसलाधार में बदल गई। करीब ढाई घंटे तक तेज बारिश के बाद तडक़े बारिश का दौर कुछ धीमा पड़ा, लेकिन इसके बाद फिर हल्की बारिश व रिमझिम का दौर शुरू हो गया, जो सुबह 12 बजे तक बना रहा।
यहां इतनी बारिश : – कलक्ट्री स्थित नियंत्रण कक्ष के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक केसरपुरा में 92, जगपुरा में 76, गढ़ी में 50, बागीदौरा में 43, बांसवाड़ा में 38, शेरगढ़ में 32, घाटोल और लोहारिया में 25-25, दानपुर और भूंगड़ा में 20-20, सज्जनगढ़ व कुशलगढ़ में 18-18 मिमी तथा अरथूना में 16 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
अलसुबह खोले बांध के गेट : – इधर, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक बढऩे पर अलसुबह आठ गेट खोले गए। शुक्रवार तक बांध के दो गेट आधा-आधा मीटर खुले थे, लेकिन शनिवार सुबह तीन बजे आवक बढऩे पर बांध के आठ गेट आधा-आधा मीटर खोले गए। इसके बाद चार बजे बांध में 31536 क्यूसेक प्रति सैकण्ड की रफ्तार से पानी आने पर सभी 16 गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए। लगातार आवक बढऩे पर सुबह साढ़े पांच बजे आठ गेट आधा-आधा मीटर और आठ गेट एक-एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में फिर झमाझम, केसरपुरा में पौने 4 इंच पानी गिरा, माही बांध के सभी गेट खोले, नवरात्रि में भी बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो