बांसवाड़ा

वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम फिर टापू में तब्दील, नदियां उफान पर, सभी पुलों पर चल रही पानी की चादर

Beneshwar Dham Became Island : माही, सोम व जाखम नदियां उफान पर, 25 लोग धाम पर फंसे

बांसवाड़ाAug 10, 2019 / 06:20 pm

Varun Bhatt

वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम फिर टापू में तब्दील, नदियां उफान पर, सभी पुलों पर चल रही पानी की चादर

बांसवाड़ा. समूचे वागड़ अंचल में मेघों की मेहर बरस रही है। जर्रा जर्रा तरबतर है। नदी, नालों सहित सभी जलाशय पानी से लबालब हो चुके है। वहीं वागड़ प्रयाग त्रिवेणी माही, सोम और जाखम नदियां उफान पर होने से शनिवार को बेणेश्वर धाम टापू बन गया। यहां धाम के तीनों साबला, गनोड़ा और वलाई पुलों पर लगातार पानी की चादर चल रही है।
बेणेश्वर से मंदारेश्वर तक 45 किमी पैदल चलकर कावड़ यात्री करेंगे महादेव का जलाभिषेक, गूंजेंगे ‘बोल बम’ के जयकारे

जानकारी के अनुसार धाम पर मंदिर के पुजारी, व्यापारियों सहित करीब 25 लोग फंसे हुए हैं। गनोड़ा मार्ग पुल पर चार फीट, साबला मार्ग पुल पर तीन फीट व वलाई मार्ग पुल पर साढ़े पांच फीट की चादर चल रही है। वहीं बांसवाड़ा में बरसात का दौर शनिवार को भी जारी रहा। शहर में जहां रुक रुककर बारिश गिरी वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं हल्की तो तेज बारिश होती रही। हालांकि दिन में कुछ मिनटों के लिए हल्की धूप भी खिली।
बांसवाड़ा : माही डेम से निकलने वाली जलराशि देखने की बेताबी, अब जल्द दिखेगा यह नजारा

माही बांध छलकने को आतुर
इधर, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के छलकने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मध्यप्रदेश में बारिश होने से डेम में पानी की आवक जारी है। बांध प्रबंधन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे तक जलस्तर 280.40 मीटर पहुंच चुका है। माही बांध की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। फिलहाल पानी की आवक कम है। जल्द ही गेट खोले जा सकते है।

Hindi News / Banswara / वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम फिर टापू में तब्दील, नदियां उफान पर, सभी पुलों पर चल रही पानी की चादर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.