13-15 मई तक चयनित गांवों का होगा सर्वे
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार गठित टीम तीन दिन 13 से 15 मई 2024 तक चयनित गांवों का सर्वे करेगी। प्रत्येक चनयति गांवों में परियोजना निदेशक द्धारा गठित टीम पहुंचेगी, जो तीन दिन में मौका स्थिति कि सत्यापन रिपोर्ट तैयार करेगी। इसे लेकर विभिन्न जिलों में उपनिदेशक परिषद् कार्यालय, सहायक निदेशक परिषद् कार्यालय, एडीपीसी या पीओ जिला कार्यालय, जेईएन जिला कार्यालय, सबधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को टीम में शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें – कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में सर्वे के लिए 2-2 टीम का गठन
बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में सर्वे के लिए दो-दो टीम का गठन किया गया है। शेष जिलों में एक-एक टीम का गठन किया गया है। 20 जिलों के 200 गांवो में होने वाले सर्वे में सर्वाधिक बांसवाड़ा जिले के घाटोल, बासंवाड़ा, तलवाड़ा, गढी, सज्जनगढ, कुशलगढ, छोटीसरवन ब्लॉक के 57 गांवों एवं डूंगरपुर जिले के चिकली, दोबड़ा, सागवाड़ा, बिछावाडा ब्लॉक के 51 गांवों में सर्वे होगा।