scriptGood News : बांसवाड़ा सहित राजस्थान के 20 जिलों में खुलेंगे नए छात्रावास, सर्वे शुरू | Good News Rajasthan 20 Districts including Banswara New Hostels will Open Survey Started | Patrika News
बांसवाड़ा

Good News : बांसवाड़ा सहित राजस्थान के 20 जिलों में खुलेंगे नए छात्रावास, सर्वे शुरू

Good News : खुशखबर। राजस्थान के 20 जिलों में नए छात्रावास खुलेंगे। यह नए छात्रावास प्रधानमंत्री जनजाति उन्नति ग्राम मिशन के अन्तर्गत प्रारंभ किए जाएंगे।

बांसवाड़ाMay 13, 2024 / 01:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 20 Districts including Banswara New Hostels will Open Survey Started

खुशखबर। राजस्थान के 20 जिलों में नए छात्रावास खुलेंगे।

विनोद नायक

Good News : खुशखबर। राजस्थान के 20 जिलों में नए छात्रावास खुलेंगे। यह नए छात्रावास प्रधानमंत्री जनजाति उन्नति ग्राम मिशन के अन्तर्गत प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के 200 गांवों में सर्वे एवं सत्यापन सोमवार से शुरू होगा। जनजातीय परिवारों के बच्चों को सहज शिक्षा सुलभ कराए जाने के लिए अंत्योदय मिशन के तहत भारत सरकार द्धारा बीते दिनों में सर्वे करवाया गया था। सर्वे में राज्य के 20 जिलों के कुल 200 गांवों में जनजातीय परिवारों के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा का अभाव पाया गया। इसके चलते भारत सरकार द्धारा जनजातीय बच्चों के लिए छात्रावास खोले जाने की कार्य योजनाओं को मूर्तरुप देने कि तैयारी शुरू कर दी गई है।

13-15 मई तक चयनित गांवों का होगा सर्वे

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार गठित टीम तीन दिन 13 से 15 मई 2024 तक चयनित गांवों का सर्वे करेगी। प्रत्येक चनयति गांवों में परियोजना निदेशक द्धारा गठित टीम पहुंचेगी, जो तीन दिन में मौका स्थिति कि सत्यापन रिपोर्ट तैयार करेगी। इसे लेकर विभिन्न जिलों में उपनिदेशक परिषद् कार्यालय, सहायक निदेशक परिषद् कार्यालय, एडीपीसी या पीओ जिला कार्यालय, जेईएन जिला कार्यालय, सबधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें –

कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी

बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में सर्वे के लिए 2-2 टीम का गठन

बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में सर्वे के लिए दो-दो टीम का गठन किया गया है। शेष जिलों में एक-एक टीम का गठन किया गया है। 20 जिलों के 200 गांवो में होने वाले सर्वे में सर्वाधिक बांसवाड़ा जिले के घाटोल, बासंवाड़ा, तलवाड़ा, गढी, सज्जनगढ, कुशलगढ, छोटीसरवन ब्लॉक के 57 गांवों एवं डूंगरपुर जिले के चिकली, दोबड़ा, सागवाड़ा, बिछावाडा ब्लॉक के 51 गांवों में सर्वे होगा।

Hindi News / Banswara / Good News : बांसवाड़ा सहित राजस्थान के 20 जिलों में खुलेंगे नए छात्रावास, सर्वे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो