खुशखबर, माहीडेम में बनेगा NCC बटालियन का भवन, 25 बीघा भूमि आवंटन की तैयारी
खुशखबर। बांसवाड़ा में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित एनसीसी बटालियन माहीडेम पर खुलेगी। इसके लिए 25 बीघा भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
Banswara News : खुशखबर, बांसवाड़ा में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित एनसीसी बटालियन माहीडेम पर खुलेगी। इसके लिए 25 बीघा भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां साधन-सुविधाओं का जिम्मा राज्य सरकार पर रहेगा, जबकि सैन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षण की कमान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन रहेगी। एनसीसी विस्तार योजना सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली से संचालित हो रही है। प्रारंभिक रूप से यहां 2 राज इंजीनियरिंग अजमेर यूनिट के अंतर्गत बटालियन का संचालन होगा, जिसके लिए करीब 200 सीटें मिलने का अनुमान है। भवन निर्माण तक अस्थाई कार्यालय का संचालन जीजीटीयू में होगा।
अफसरों ने कलक्टर से मुलाकात की
ग्रुप कमांडर कर्नल नरेश कुमार,सेना मेडल कर्नल विपुल बाया, कमांडिंग ऑफिसर 10 राज बटालियन एनसीसी उदयपुर, लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र कुमार 2 राज इंजीनियरिंग अजमेर तथा लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार पंड्या ने कलक्टर से मुलाकात की। लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार पंड्या ने बताया कि ग्रुप कमांडर व कलेक्टर ने जमीन आवंटन, बिल्डिंग निर्माण तथा ट्रेनिंग संबंधी योजनाओं पर चर्चा की। टीम ने उपखंड अधिकारी रजनी मढ़ीवाल बांसवाड़ा के साथ प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया।
यूथ को मिलेंगे अवसर
एनसीसी विंग जनजाति क्षेत्र में युवाओं के लिए अहम साबित होगी। यहां सशस्त्र बलों के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इस क्षेत्र की प्रतिभाओं का उपयोग सेना के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में किया जाएगा। ग्रुप कमांडर व टीम ने जीजीटीयू प्रशासन से अस्थाई भवन उपलब्ध करवाने पर चर्चा की।
एनसीसी भवन के लिए निशुल्क भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उमीद है इस पर जल्द निर्णय होगा। एनसीसी विंग खुलने से यूथ को रक्षा सेवाओं के लिए मार्गदर्शन मिल सकेगा।