कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने अपने संबोधन में सभी माताओं से आह्वान किया कि वह अपने गर्भस्थ शिशु का ध्यान रखें। साथ ही उन माताओं से भी कहा कि अपने बच्चों को संस्कावान बनाते हुए जिंदगी बेहतर ढंग से जीने का भाव जगाएं। इस अवसर पर विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय योजना में शामिल यह कार्यक्रम ही विभाग को आम लोगों से जोड़ता है।
यह रहे कार्यक्रम में मौजूद इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए विकेश मेहता ने कहा कि हर महिला को सरकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपप्रधान तलवाड़ा लोकेश कुमार, अतीत गरासिया, रिलायंस फाउंडेशन के चंद्रकांत शर्मा, डा. वनिता त्रिवेदी, डा. नरेंद्र कोहली आदि थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपनिदेशक मंजू परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षक शहर नमिता कुलश्रेष्ठ ने किया और आभार सीडीपीओ रूपमति चरपोटा ने जताया।