इटली से आई ट्यूर ऑपरेटर ने देखी बांसवाड़ा की खूबसूरती, हर जगह भ्रमण कर तलाशी पर्यटन की संभावनाएं
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में पर्यटन विकास की संभावनाएं बढ़ती दिखाई पड़ रही हैं। इटली की एक ट्यूर ऑपरेटर ने बांसवाड़ा पहुंचकर कई जगहों को देखा। ट्यूर ऑपरेटर कम्पनी अपने यात्रा कार्यक्रमों में राजस्थान के पर्यटन स्थलों को मुख्य रूप से शामिल करती हैं। ट्यूर ऑपरेटर रोम, इटली निवासी फेदेरिका वरामो अपने भारतीय पार्टनर के साथ एक कम्पनी का संचालन करती हैं। कंपनी को बांसवाड़ा की प्राकृतिक ख़ूबसूरती की जानकारी प्राप्त हुई तो शहर के करीबी स्थानों का भ्रमण किया। फेदेरिका ने बताया कि वे अपने ग्राहकों को उदयपुर के जयसमन्द तक हमेशा भ्रमण करवाते हैं। यहां आकर्षक स्थानों की पहचान हो तो वे जयसमन्द, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ सर्किट पर फ ोकस करेंगे। उज्जैन, इन्दौर भी विकल्प हो सकता हैं। बांसवाड़ा में कल्पवृक्ष, चाचाकोटा, कागदी, कड़ेलिया, बाईतालाब पैलेस, त्रिपुरा सुंदरी आदि स्थानों का भ्रमण किया और सराहा। साथ ही बांसवाड़ा के पर्यटन स्थलों की तस्वीरें भी कैमरे में कैद की। यह जानकारी उनके स्थानीय मित्र धर्मेन्द्र सिंह ने दी।