scriptराजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप | dead bodies of couple with children found in house in banswara rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप

एक मकान में दो बच्चों सहित दम्पती मृत मिले। महिला और उसके दो बच्चे खाट पर चीरनिद्रा में, जबकि पति पास ही साड़ी के फंदे से बली पर लटका मिलने से प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद रहा।

बांसवाड़ाDec 07, 2022 / 07:12 pm

Kamlesh Sharma

dead_bodies_in_banswara.jpg

बांसवाड़ा। जिले में आनंदपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मकान में दो बच्चों सहित दम्पती मृत मिले। महिला और उसके दो बच्चे खाट पर चीरनिद्रा में, जबकि पति पास ही साड़ी के फंदे से बली पर लटका मिलने से प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद रहा।

पुलिस के अनुसार उदयपुरा बड़ा पंचायत के पिथापुरा गांव के 40 वर्षीय मोहन पुत्र नाथू डामोर के घर में घटनाक्रम की जानकारी दोपहर बाद मिली। उसकी 36 वर्षीया पत्नी शारदा, 14 वर्ष के बेटे हरीश और पांच साल के राहुल के शवों के करीब ही मोहन का शव फंदे से लटका मिला। बताया गया कि मोहन राजकोट में मजदूरी करता था।

यह भी पढ़ें

जयपुर में 2 सरकारी कर्मचारियों के घर रेड: सोने की घड़ियां, BMW कार समेत मिली अथाह संपत्ति

वो दो दिन पहले ही घर आया, तो उसके पिता अपनी बेटी के घर मेहमान गए थे। बुधवार को दोपहर बाद वापसी पर उन्होंने घर खुला हुआ और आंगन में बकरी एक-दो दिन से बंधी होने से रंभाती दिखी। भीतर जाकर देखने पर बेटे-बहू और बच्चों के शव देखकर वह हतप्रभ रह गया। इस बारे में आसपास के लोगों और पूर्व सरपंच रमेशचंद्र को बताया तो सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें

टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों में फैली दहशत, मिले पगमार्क

बदबू से मां-बेटों की मौतें कीटनाशी से होने के संकेत
मौके पर पुलिस को मां-बेटों के शव थोड़े अकड़े हुए लगे। तीनों ओढकऱ सोए हुए थे। इनमें एक बच्चे के मुंह से झाग निकला प्रतीत हुआ। यहां आसपास बदबू से कयास रहा कि कीटनाशी से तीनों की मौत गत रात्रि को हुई, वहीं मोहन भी उसके बाद फंदे से लटका। इससे प्रकरण सुसाइड का प्रतीत हुआ। मौके से एफएसएल टीम ने रात के बचे भोजन के सेंपल और अन्य सुराग एकत्र किए। अब जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।

https://youtu.be/1qslgo1fGpw

Hindi News / Banswara / राजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो