scriptकांग्रेस विधायक के बेटे ने की शादी में फायरिंग, वीडियो वायरल | Congress MLA ramila khadiya son rhohit khadiya firing in marriage | Patrika News
बांसवाड़ा

कांग्रेस विधायक के बेटे ने की शादी में फायरिंग, वीडियो वायरल

राजस्थान के बांसवाड़ा क्षेत्र से एक कांग्रेस विधायक के बेटे द्वारा बड़ा कारानामा किया गया है, जिसको लेकर हर कोई हैरान है।

बांसवाड़ाMay 26, 2023 / 02:19 pm

Anil Kumar

rhohit_khadiya_firing_in_marriage.png
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा क्षेत्र से एक कांग्रेस विधायक के बेटे द्वारा बड़ा कारानामा किया गया है, जिसको लेकर हर कोई हैरान है। खबर है कि कुशलगढ़ क्षेत्र की विधायक रमिला खड़िया के बेटे और युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित खड़िया की ओर से एक शादी-समारोह में हवाई फायरिंग की गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

दुनिया में छा गई जयपुर की ये बेटियां! ब्यूटी और ब्रेन से लेकर खेल में ऐसे किया कमाल

साथियों के साथ की फायरिंग
इस वीडियो में देखा गया है कि विधायक पुत्र अपने दो अन्य साथियों के साथ हवाई फायर करता हुआ दिख रहा है। बताया गया कि विधायक पुत्र रोहित ने खुद सोशल मीडिया पर इसका 15 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि, पुलिस ने इसकी जानकारी से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आने वाले हैं अच्छे दिन, इस तारीख को होगा तबादलों पर फैसला

रोहित खड़िया ने ये कहा
इस घटना को लेकर रोहित खड़िया ने कहा है कि यह वीडियो 15 दिन पुराना है। शादी समारोह में दोस्तों ने कहा तो खुशी के मौके पर फायरिंग की थी। हमारे जनजाति समाज में खुशी के मौके पर इस प्रकार फायर करके खुशी मनाते हैं।

Hindi News / Banswara / कांग्रेस विधायक के बेटे ने की शादी में फायरिंग, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो