दूसरी घटना लोहारिया थाना क्षेत्र में हुई। सुन्दनी गांव के पास में अमेठी इलाके में कुछ लोग रह रहे थे। वे खजूर की पत्तियों से चटाई आदि बनाकर व बेचकर अपना जीवन-यापन करते हैं। वहां भी कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि ये बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैा उनके साथ भी मारपीट कर दी। तब वहां समझादार लोगों ने उनका बचाव किया। पुलिस लोगों के कब्जे से इन लोगों को छुड़ाकर पुलिस चौकी पर लाई, लेकिन कुछ लोग वहां भी पहुंच उत्पात मचाने एवं पुलिस के कब्जे से उन्हें छुड़ाने का प्रयास करने लगे। लेकिन वहां पुलिस बल पहुंच गया, जिससे वे सफल नहीं हो सके। इस संबंध में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
नशे के खिलाफ भी चल रही पड़ताल
गौरतलब है कि शहर में कुछ लोग है, जो स्मैक का धंधा करते हैं। गत दिनों सोशल मीडिया पर इस मामले इससे संबंधित एक वीडियो भी पायरल हुआ। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वीडियो की पड़ताल की जा रही है, उसमें दिखाये गए व्यक्ति को चिहिन्त कर उससे पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों के नाम सामने आए है, जो इस शहर में स्मैक की पुडिय़ा बेचने का काम करते हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।