सीएम ने शहीद स्मारक से लाइट आदि चोरी होने पर काफी नाराजगी जताई और वहां मौजूद एसपी को लताड़ा। वहीं सडक़ निर्माण के दौरान पेयजल पाइप लाइन टूटने पर भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई। नाराज सीएम ने अधिकारियों को अव्यवस्थाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
मानगढ़ धाम पर मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद धूणी पर गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान वहां मौजूद संतों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में करीब 60 से अधिक धूणी भगतों का सम्मान किया गया।
दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री राजे ने कुशलगढ़ के शक्तिपीठ जोगणिया माता धाम में पूजा-अर्चना की। तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची मुख्यमंत्री को पंडित दीपेश भट्ट एवं गजेन्द्र त्रिवेदी ने पूजा कराई। इसके बाद राजे ने मंदिर विकास के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। मंदिर प्रांगण में ही घाटा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाई एवं मंदिर व्यवस्थापक मधुसूदन शर्मा ने तस्वीर भेंट की और रमीला पंचाल ने चुनरी ओढ़ाई।